जापान: एमएसडीएफ का जहाज आग लगने के बाद डूबा, चालक दल का एक सदस्य लापता

टोक्यो, 11 नवंबर . जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल (एमएसडीएफ) का एक माइनस्वीपर जहाज सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी फुकुओका प्रांत के तट पर आग लगने के बाद पलट गया और डूब गया.

स्थानीय तटरक्षक कार्यालय के मुताबिक एमएसडीएफ के माइनस्वीपर उकुशिमा के पलट जाने के बाद आग बुझा दी गई. इससे तटरक्षक बल को खोज अभियान शुरू करने में मदद मिली, लेकिन चालक दल का एक सदस्य अभी भी लापता है.

क्योडो न्यूज के हवाले से सिन्हुआ ने बताया, तटरक्षक बल ने डूबे हुए जहाज के अंदर लापता चालक दल के सदस्यों की तलाश और बचाव अभियान चलाया. एमएसडीएफ ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

लगभग 40 चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रहे उकुशिमा जहाज ने रविवार को सुबह लगभग 9:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) इंजन कक्ष में आग लगने की सूचना दी. यह तब हुआ जब जहाज फुकुओका प्रान्त में ओशिमा द्वीप से लगभग 2.5 किलोमीटर दूर था.

उकुशिमा के चालक दल को रविवार को दोपहर करीब 3:45 बजे (स्थानीय समयानुसार) दूसरे एमएसडीएफ माइनस्वीपर टोयोशिम में ले जाया गया. हालांकि इंजन रूम के चालक दल का एक सदस्य, नहीं मिला. लापता शख्स की पहचान बाद में 33 वर्षीय पेटी ऑफिसर थर्ड क्लास तत्सुनोरी कोगा के रूप में हुई.

वहीं चालक दल का एक 20 वर्षीय सदस्य घायल हो गया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया. आग लगने के समय, दोनों इंजन रूम में ड्यूटी पर थे, जहां माना जाता है कि आग लगी थी.

रविवार को शिमोनोसेकी, यामागुची प्रान्त में एमएसडीएफ बेस से रवाना हुआ उकुशिमा, कागोशिमा प्रान्त की ओर जा रहा था.

एमके/