मथुरा, 26 अगस्त . देश भर में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. मथुरा में कान्हा का जन्मोत्सव मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर पहुंच रहे हैं.
इस मौके पर कवि कुमार विश्वास मथुरा पहुंचे हैं. उन्होंने यहां के साधु-संतों से आर्शीवाद लिया. विभिन्न विषयों पर घंटोंं वार्ता की. कुछ उनकी सुनी और कुछ अपनी भी सुनाई. उन्होंने वृंदावन के बांके बिहारी में दर्शन किए और फिर श्री कृष्ण जन्म स्थल पहुंचे. वह गोकुल महावन के मध्य रमणरेती आश्रम भी गए. यहां उन्होंने गुरु शरणानंद महाराज से आशीर्वाद लिया. आश्रम में उन्होंने रमण बिहारी के दर्शन किए और वहीं पर ब्रज रज में लोटपोट होकर मनौती मांगी. कुमार ने कहा है कि ब्रज में आकर एक अलग ही आनंद आता है और यहां हर ओर से एक ऐसी सुगंध आती है, जो भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में समाहित कर देती है. उन्होंने कहा है कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस मौके पर मथुरा आए हैं.
कुमार विश्वास ने एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा, वृंदावन में अपने-अपने श्याम ऊर्जा-सत्र के द्वितीय दिवस पर अपनी ओजस्वी वाणी के लिए प्रसिद्ध सनातन के प्रखर आचार्य पुंडरीक गोस्वामी जी की प्रेमिल उपस्थिति में हज़ारों ब्रजवासियों के साथ जो आनंद बरसा, उसके लिए अपने आराध्य भुवन मोहन कन्हैया के प्रति नतमस्तक हूं. वहीं, अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, भुवन मोहन कन्हैया आप सबकी समस्त सदिच्छाएं पूर्ण करें.
तीसरे पोस्ट में कुमार विश्वास ने लिखा, वृंदावन में तीन दिवसीय अपने-अपने श्याम ऊर्जा-सत्र के प्रथम दिवस का आनंद अद्भुत रहा. दीदी मां की वात्सल्यपूर्ण उपस्थिति व आप सभी ब्रजवासियों के सरस स्नेह ने इस सुयोग की सार्थकता को शतगुणित कर दिया.
–
डीकेएम/