भारत में जेन-जी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में दे रहे योगदान : तरुण चुघ

जम्मू, 4 अक्टूबर . जम्मू कश्मीर भाजपा इकाई कोर ग्रुप की Saturday को बैठक हुई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आयोजित कोर ग्रुप बैठक के बाद देश की Political स्थिति, पार्टी के कार्यक्रमों और विपक्षी दलों पर बात की.

तरुण चुघ ने कहा कि बैठक में देश की मौजूदा Political स्थिति की गहन समीक्षा की गई, चल रहे कार्यक्रमों का आकलन किया गया और आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ.

उन्होंने विपक्षी दलों विशेष रूप से कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर देश की प्रगति के माहौल को कमजोर करने का आरोप लगाया.

चुघ ने कहा, “जब भी देश में खुशी का माहौल होता है, राहुल गांधी और इंडी गठबंधन के अन्य दल शोक का राग अलापने लगते हैं. India की जनरेशन-जेड आत्मनिर्भर India के निर्माण में जुटी है. Prime Minister Narendra Modi की नीतियों के तहत देश तेजी से प्रगति कर रहा है.”

उन्होंने आगे कहा कि Prime Minister मोदी ने युवा पीढ़ी को एक स्पष्ट लक्ष्य दिया है, जिसके परिणामस्वरूप देश में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

चुघ ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयानों पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चाहे राहुल गांधी हों या इंडी गठबंधन की अन्य पार्टियां, जब भी देश में प्रगति होती है, वे नकारात्मक अभियान चलाते हैं.

उन्होंने 26/11 के Mumbai आतंकवादी हमलों के दौरान तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व की कार्रवाई पर सवाल उठाए. चुघ ने आरोप लगाया कि उस समय भारतीय सशस्त्र बलों की आवाज को “गांधी-नेहरू परिवार के नजरिए” के कारण दबाया गया.

उन्होंने दावा किया कि यदि उस समय त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की गई होती, तो बाद में सर्जिकल स्ट्राइक जैसे अभियानों की आवश्यकता नहीं पड़ती.

लद्दाख के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला के बयानों की आलोचना करते हुए तरुण चुघ ने कहा कि अब्दुल्ला अपने चुनावी वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रहे हैं. वे लद्दाख के मुद्दे पर ध्यान भटकाने के बजाय जम्मू-कश्मीर के लोगों की समस्याओं पर ध्यान दें.

उन्होंने कहा कि लद्दाख के मुद्दे पर केंद्र Government और स्थानीय अधिकारी लगातार चर्चा कर रहे हैं और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. मोदी Government की नीतियां देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं. युवा India आत्मनिर्भरता के पथ पर तेजी से अग्रसर है. देश की प्रगति को कमजोर करने की उनकी कोशिशें नाकाम होंगी.

एकेएस/एएस