Patna, 13 सितंबर . बिहार में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान किया.
तेज प्रताप यादव की पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल है. उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैकबोर्ड है. इसे लेकर तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि साल 2020 में जनशक्ति जनता दल का गठन किया गया था. अब भारत निर्वाचन आयोग ने जनशक्ति जनता दल को चुनाव चिन्ह ब्लैकबोर्ड दिया है. तेज प्रताप ने कहा कि वे गठबंधन बना रहे हैं, जिसका नाम बिहार गठबंधन होगा.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे Chief Minister पद के भूखे नहीं है. हालांकि, उन्होंने परिवार से जुड़े सवालों को किनारा करते हुए कहा कि पूरा बिहार ही उनका परिवार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या कोई अन्य दल, मां पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. जो इस पर राजनीति करेगा, उसको भगवान का श्राप लगेगा.
बता दें कि बीते दिनों तेज प्रताप यादव ने social media पर अनुष्का नाम की एक लड़की के साथ तस्वीर साझा की थी, जिसमें दावा किया गया था कि वे 12 साल से रिश्ते में थे. तेज प्रताप यादव के इस कदम को राजद सुप्रीमो लालू ने अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया.
विवाद को बढ़ते देख तेज प्रताप यादव ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया. लेकिन, उनकी कई तस्वीरें social media पर वायरल हो गईं, जिसके बाद उन पर सवाल उठने लगे. इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने न सिर्फ तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया, बल्कि उनसे पारिवारिक संबंध भी तोड़ने का फैसला किया.
–
डीकेपी/