जमुई, 11 अप्रैल . बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मझगई घाट में शुक्रवार को अवैध बालू खनन के कारण नदी में बने गहरे गड्ढे में डूबने से मोहम्मद जफर (19) की मौत हो गई. जफर ने दो युवकों को डूबते देख उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वह खुद गड्ढे में फंस गया और डूब गया. दोनों युवक बच गए, लेकिन जफर की जान चली गई.
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दो ट्रकों में आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. मृतक के पिता मोबिन अंसारी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जफर उनका इकलौता बेटा था. घटना लगभग सुबह दस बजे की है.
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध बालू उठाव से बने गहरे गड्ढों के कारण यह हादसा हुआ, लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता. पुलिस ने मौके पर कैंप कर स्थिति को शांत किया और जांच शुरू की.
एसडीपीओ सतीश सुमन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें दोपहर करीब 12:30 बजे सूचना मिली कि मझगई घाट पर 19 वर्षीय जफर नामक युवक की डूबने से मौत हो गई है. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से मृतक का शव बरामद कर लिया गया है. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित किया है.”
उन्होंने आगे बताया कि घटनास्थल पर संभवतः बालू ले जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दो ट्रक लगे थे, आक्रोशित लोगों ने ट्रकों में आग लगा दी. आग बुझाने के लिए तुरंत दमकलकर्मियों को मौके पर बुलाया गया. हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
–
एफजेड/