Mumbai , 18 जुलाई . ‘जामताड़ा’ फेम अभिनेता अंशुमान पुष्कर ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें social media फॉलोअर्स की संख्या कम होने की वजह से कुछ फिल्मों में रोल गंवाना पड़ा था.
समाचार एजेंसी के साथ एक खास बातचीत में, पुष्कर ने बताया कि social media पर कम फॉलोअर्स होने की वजह से उन्होंने एक रोल गंवा दिया था.
से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं इन सब चीजों को व्यक्तिगत रूप से नहीं लेता. अगर कोई निर्माता या निर्देशक प्रतिभा से ज्यादा social media फॉलोअर्स को प्राथमिकता देता है, तो यह उनका अधिकार है. इसका मतलब यह नहीं है कि जिस अभिनेता को चुना नहीं गया है, उसमें कम प्रतिभा है.”
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके अनुसार, आज के समय में अभिनय कौशल से ज्यादा social media पर मौजूदगी जरूरी है? तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “आप अपनी तुलना रणबीर कपूर जैसे स्टार से नहीं कर सकते, जिनके पास पहले से ही बहुत सारे प्रशंसक हैं. हम जैसे अभिनेताओं की कास्टिंग सिर्फ इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स तक ही रह गई है.”
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है. यह तो बस सिस्टम का एक हिस्सा है.”
इसके अलावा, इस आम धारणा पर अपनी राय रखते हुए कहा कि छोटे शहरों के अभिनेता सिर्फ ग्रामीण या देहाती भूमिकाओं में ही फिट बैठ पाते थे. लेकिन यह सोच अब बदल रही है.
उन्होंने कंगना रनौत, दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत और पंकज त्रिपाठी का उदाहरण देते हुए कहा, ये सभी छोटे शहरों से आए हैं और इन्होंने फिल्मों में हर तरह की भूमिकाएं निभाई हैं. यह सब आपकी क्षमता और दर्शकों के स्वीकार करने पर निर्भर करता है. बस एक बार दर्शक आपको अपना लें, फिर कुछ भी करना मुमकिन हैं.
बता दें, अभिनेता अंशुमान पुष्कर को हाल ही में राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा ‘मालिक’ में ‘बदौना’ का किरदार निभाते देखा गया था. इस फिल्म में वह राजकुमार राव के दोस्त बने थे और उनका किरदार निगेटिव था.
जब अभिनेता से पूछा गया कि क्या लगातार ग्रे शेड्स भूमिकाएं निभाने की वजह से उनका फिल्मों में अन्य रोल करने का दायरा सीमित हो जाएगा? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,” किरदार तो किरदार होते हैं, चाहे वे नकारात्मक हों या सकारात्मक. फिल्म ‘अग्रहण’ में, मैंने एक बेहद भावुक और प्यार करने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाई थी.”
उन्होंने आगे कहा, “इंडस्ट्री ने मुझे किरदारों का एक अच्छा मिश्रण दिया है. शायद यह मेरी आवाज है, मेरी भावनाएं हैं, या कुछ और है, लेकिन मुझे गंभीर और बारीक, दोनों तरह के किरदार मिले हैं. और मैं हर तरह के काम के लिए तैयार हूं.”
‘मालिक’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे मिली-जुली समीक्षाएं मिली.
–
एनएस/एएस