Friday , 31 March 2023

जामनगर: कांस्टेबल की बाइक फूंकी

जामनगर. शहर के पुलिस मुख्यालय के सरकारी आवास में रहने वाले एक पुलिसकर्मी की बाइक फूंकने के बाद हंगामा हो गया.जामनगर साइबर क्राइम थाने के एक पुलिसकर्मी राहुल मकवाणा ने पुलिस मुख्यालय के सरकारी आवास के समीप बाइक खड़ी की थी.

शनिवार रात को चेहरे पर कपड़ा बांधकर आए दो अज्ञात लोगों ने बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. राहुल ने इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रेमसुख डेलू को इस संबंध में जानकारी दी. एसपी डेलू पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रहे हैं और बाहर से पुलिस मुख्यालय में घुसे लोगों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि राहुल व एक अन्य पुलिसकर्मी हरीश के बीच पुलिस मुख्यालय की कैंटीन में सामान खरीदते समय हाथापाई हो गई थी, राहुल की बाइक की सीट ब्लेड से काट दी गई थी. अगले दिन राहुल ने हरीश को बाइक खराब होने की बात बताई तो उसे फिर से धमकाया गया. इस बीच दो अज्ञात लोगों ने राहुल की बाइक में आग लगा दी और वहां से फरार हो गए.

Check Also

मुंबई के दो चोर घर से 18 हजार और जेवर चुराते हुए पकड़े गए

सूरत | महिधरपुरा के लक्कड़ खोद स्थित जेनी बिल्डिंग के एक फ्लैट में घुस कर …