![]()
Mumbai , 15 नवंबर . India की स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज भले ही हमारे बीच इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी मधुर आवाज और यादें लोगों के दिलों में जिंदा हैं. Saturday को Actor जमनादास मजेठिया ने उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.
उन्होंने लता मंगेशकर को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उन्हें रोजाना याद करने की अपील की. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर भावुक होकर लिखा, “लता मंगेशकर एक ऐसी दिग्गज कलाकार हैं, जिनका सम्मान हर रोज होना चाहिए. आपको बता दें कि मीरा रोड पर उनके नाम से दो बहुत ही अच्छे ऑडिटोरियम बने हैं. एक 850 सीटों वाला है और दूसरा 350 सीटों का है. कलाकारों के लाइव परफॉर्मेंस के लिए इसका उपयोग जरूर करना चाहिए.”
बता दें कि Maharashtra के मीरा रोड पर लता मंगेशकर के नाम से एक ऑडिटोरियम परिसर है, जिसे मीरा-भायंदर महानगर पालिका संचालित करती है, जिसमें 850 और 350 लोग बैठ सकते हैं. इसके अलावा, इंदौर में भी एक ऑडिटोरियम खुला है.
गायिका लता मंगेशकर ने अपने लंबे करियर में कई गाने गाए हैं, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने कई भाषाओं में गाने गाए हैं.
Gujarat के रहने वाले जमनादास मजेठिया Actor होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने ‘सराभाई वीएस सराभाई’ और ‘खिचड़ी’ जैसे कॉमेडी शोज में काम कर दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है. वहीं, Actor को कॉमिक रोल में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट भी किया जा चुका है. 2013 में दिवालिया होने के बाद उन्होंने कड़ी मेहनत से खुद को संभाला और आज एक सफल प्रोड्यूसर बन गए हैं; कुछ समय पहले उनका शो ‘वागले की दुनिया’ सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा था.
Actor ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे जल्द ही ‘खिचड़ी 3’ लेकर आएंगे.
–
एनएस/एएस