जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा, ‘रणनीति में बदलाव से फायदा मिलेगा’

श्रीनगर, 9 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अहम बयान दिया है.

दरअसल, उनसे पूछा गया था कि पार्टी से खफा कई वरिष्ठ नेताओं को संगठन में नई नियुक्ति सौंपी गई है.

इस पर उन्होंने कहा, “पार्टी से कोई भी नेता खफा नहीं चल रहा था और ना ही पार्टी को किसी से कोई शिकायत थी. आपने उन लोगों के बयान सुने होंगे, जिनके टिकट काटे गए थे. वे काम कर रहे हैं. इस बार हम जम्मू-कश्मीर में चुनाव जीत रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “रणनीति में थोड़े बदलाव हुए हैं. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि चाहे वह सत शर्मा, कविंदर गुप्ता, निर्मल सिंह या सुखविंदर चौधरी हों, वे सभी पहले चुनाव जीत चुके हैं और अनुभवी नेता हैं. उनकी नीतियों से पार्टी को फायदा होगा, भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना खुद चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए नेतृत्व जरूरी था. हमें उम्मीद है कि आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हम पूरी तरह से जीत हासिल करेंगे.”

जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक तीन चरणों में चुनाव होंगे और नतीजों की घोषणा 8 अक्टूबर को होगी. घाटी में सभी नेता चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. भाजपा लगातार घाटी में जीत का दावा कर रही है.

वहीं, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रमुख रूप से आर्टिकल-370 और आतंकवाद जैसे मुद्दे काफी चर्चा में हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि हम सत्ता में आने पर आर्टिकल-370 को बहाल करेंगे. भाजपा दोनों दलों के गठबंधन पर लगातार हमलावर है.

भाजपा का दो टूक कहना है कि जब तक हमारी पार्टी केंद्र में सत्ता में है, तब तक घाटी में किसी भी कीमत पर आर्टिकल-370 को बहाल नहीं किया जाएगा.

एसएचके/एबीएम