जम्मू/नई दिल्ली, 10 मार्च . गुलमर्ग फैशन शो को लेकर जम्मू-कश्मीर की सियासत गरमा गई है. जम्मू-कश्मीर के कई दलों के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है कि रमजान के महीने में इस तरह का फैशन शो कैसे आयोजित किया गया. गुलमर्ग फैशन शो को लेकर अब कांग्रेस विधायक निजामुद्दीन भट ने कहा कि अगर मीरवाइज उमर फारूक ने आपत्ति जताई है तो उनकी चिंता जायज है.
कांग्रेस विधायक निजामुद्दीन भट ने से बात करते हुए कहा, “रमजान के महीने में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए था. अगर मीरवाइज उमर फारूक ने इस फैशन शो को लेकर आपत्ति जताई है तो वह जायज है. इस मामले में सीएम उमर अब्दुल्ला ने रिपोर्ट मांगी है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी.”
उन्होंने कठुआ हत्याकांड को लेकर कहा, “मैं सदन में स्थगन प्रस्ताव लाने जा रहा हूं. इस मामले पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच गंभीर चर्चा होनी चाहिए.”
जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने गुलमर्ग फैशन शो को लेकर कहा, “हमारा देश काफी बड़ा है और यहां हर वर्ग के लोग रहते हैं. मुझे लगता है कि राजनीति नहीं होनी चाहिए.”
जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटू ने गुलमर्ग फैशन शो पर कहा, “रमजान का महीना चल रहा है और गुलमर्ग में ऐसा फैशन शो नहीं होना चाहिए था. मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं.”
इसके अलावा पीडीपी विधायक वहीद पारा ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें अपमानित करने की कोशिश की जा रही है.”
बता दें कि गुलमर्ग में इस फैशन शो का आयोजन 7 मार्च को किया गया था. फैशन शो से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें कुछ मॉडल्स सेमी न्यूड कपड़ों में वॉक करते हुए दिखाई दिए. इसके वीडियो वायरल होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सियासत तेज हो गई. इस शो को लेकर मीरवाइज उमर फारूक ने आपत्ति जताई.
वहीं, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है और पूरी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर मांगी है.
–
एफएम/