जम्मू-कश्मीर : एलजी ने ‘ऑपरेशन महादेव’ की सफलता पर सेना और पुलिस को दी बधाई

जम्मू, 28 जुलाई . जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने Monday को इसकी पुष्टि की और लोगों को ऑपरेशन की सफलता पर बधाई दी.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में Monday को भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. इलाके में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आतंकियों को ढेर किया गया. सेना के जवानों ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन आतंकियों को मार गिराया. सेना ने आतंकियों की घेराबंदी करके उन्हें ढेर किया.

‘ऑपरेशन महादेव’ को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने कहा, “यह सच है कि तीन Pakistanी आतंकियों को मार गिराया गया है. ऑपरेशन के बारे में मैं बताऊं, यह उचित नहीं होगा. Police प्रशासन इस बारे में पूरी जानकारी देगी.”

उन्होंने कहा, “कुछ ऑपरेशन ऐसे होते हैं, जिनकी हमें पहले जानकारी नहीं मिलती है. इस प्रकार के कई कायनेटिक ऑपरेशन पिछले कई महीनों से जम्मू-कश्मीर Police और सेना चला रही है, जिसमें आतंकवादी एलिमिनेट होते हैं, मेरे हिसाब से मीडिया उसे ज्यादा हाईलाइट करती है. ऐसे कई सारे ऑपरेशन होते हैं, जिससे लोगों की जान बचाई जाती है. मैं सेना, Police और ऑपरेशन में शामिल सभी लोगों को बधाई देता हूं.”

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन के संबंध में सर्वप्रथम सेना की चिनार कॉर्प्स ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने हैंडल से जानकारी साझा की. चिनार कॉर्प्स ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है.

सेना के अधिकारियों के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर लिडवास इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो कई घंटों तक चली. मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली. इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.

एससीएच/एबीएम