जम्मू-कश्मीर ने पिछले कुछ वर्षों में विकास की ऊंचाइयों को छुआ है : एलजी मनोज सिन्हा

श्रीनगर, 26 जनवरी . जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर मौलाना आजाद स्टेडियम में झंडा फहराया. मौजूद लोगों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी और बताया कि घाटी कैसे विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर ने पिछले कुछ वर्षों में विकास की ऊंचाइयों को छुआ है. इस प्रगति में प्रत्येक नागरिक, कारीगर, साहित्यकार, कलाकार, शिक्षक, स्वास्थ्यकर्मी, वैज्ञानिक, महिला शक्ति, नौजवान, सुरक्षा बलों और खिलाड़ियों का अहम योगदान है. उनके समर्पण और मेहनत ने प्रदेश की सामूहिक सफलता की आधारशिला रखी है. जम्मू कश्मीर की संस्कृति और विभिन्न परंपराओं को जोड़े रखने के साथ-साथ समाज में एकता और विकास की निरंतर गति को बनाए रखा जा रहा है.

उप-राज्यपाल ने कहा कि बीते साल अक्टूबर में जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव आयोजित किए गए, जिसमें नागरिकों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत किया और प्रशासन के प्रति आस्था व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक भागीदारी को सशक्त बनाने के लिए पंचायत और स्थानीय निकायों के चुनाव भी कराए जाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पिछले वर्ष 9.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. 2023-24 में जीडीपी 2.45 लाख करोड़ रुपये तक पहुंची और 2024-25 में इसके 2.63 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. इसी महीने ऐतिहासिक सोनमर्ग चैनल का उद्घाटन हुआ और कई प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण तेजी से हो रहा है.

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्रों में भी सुधार किए गए हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि योजनाओं और किसान उत्पादक संघों द्वारा किसानों की आर्थिक सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है. जम्मू कश्मीर में भारी निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और 889 औद्योगिक इकाइयों में काम शुरू हो गया है.

टूरिज्म सेक्टर की उपलब्धियां भी गिनाईं. बोले, टूरिज्म सेक्टर ने भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है. 2023 में 2.36 करोड़ पर्यटक जम्मू कश्मीर आए और जी20 बैठक के बाद विदेशी पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि हुई है. सरकार अब नए पर्यटन स्थल और सुविधाएं विकसित करने की दिशा में काम कर रही है. कला, साहित्य और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए ‘राइटर और आर्टिस्ट वेलफेयर फंड’ की स्थापना की गई है. इसके अलावा, प्रशासन ने नशामुक्ति अभियान, शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और खेलों में भी नए अवसर पैदा किए हैं. खेलो इंडिया योजना के तहत 4500 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है.

उन्होंने नारी सशक्तिकरण का जिक्र भी किया. बोले, नारी सशक्तिकरण और समाज के अन्य कमजोर वर्गों की भलाई के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 16 लाख से अधिक परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया है, जबकि 357 अनुसूचित जाति गांवों के विकास के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं. आने वाले वर्षों में जम्मू कश्मीर की प्रगति के लिए एकता, समृद्धि और भाईचारे के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया गया है. 2047 तक जम्मू कश्मीर को एक विकसित और समृद्ध राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

एसएचके/केआर