जम्मू, 27 अगस्त . जम्मू-कश्मीर के Chief Minister ने माता वैष्णो देवी में भूस्खलन और पिछले दो दिनों में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने मृतकों के परिवारों को 6 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है. जम्मू-कश्मीर के Chief Minister कार्यालय ने Wednesday को social media प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी है.
जम्मू-कश्मीर के Chief Minister कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “Chief Minister ने माता वैष्णो देवी में भूस्खलन और बीते दो दिनों में जम्मू-कश्मीर में हुई अन्य बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वालों के परिवारों को 6 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसमें से 4 लाख राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) से और 2 लाख Chief Minister राहत कोष से दिए जाएंगे.”
उन्होंने कहा, “गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी. Chief Minister ने सभी उपायुक्तों को राहत, पुनर्वास और पुनर्स्थापन के लिए तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए 10 करोड़ रुपए की अग्रिम राशि उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है.”
बता दें जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण माता वैष्णो देवी रूट पर भूस्खलन हुआ था. अर्धकुंवारी के नजदीक पहाड़ी से गिरे पत्थरों और मलबे ने रूट को प्रभावित कर दिया है.
इस हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है.
फिलहाल, भूस्खलन और भारी बारिश के बाद माता वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है.
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “5000 से ज्यादा लोगों को निचले बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें संभागीय आयुक्त कार्यालय के साथ कॉर्डिनेट करके काम कर रही हैं.”
उपGovernor ने यह भी कहा कि प्रभावित लोगों को पर्याप्त राहत सामग्री और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
–
एफएम/