जम्मू, 8 मार्च . अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी नेता विक्रम रंधावा ने देश में महिला सशक्तीकरण के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र किया.
रंधावा ने कहा, “दुनिया महिला सशक्तिकरण की ओर अग्रसर हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दिशा में अद्भुत काम किया है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आंदोलन कितनी तेजी से हर घर तक पहुंचा है, यह हम सब जानते हैं. भारत सरकार ने यह मिशन बहुत अच्छे से चलाया. हमने कई लोगों से इस बारे में सुना कि बेटियों के प्रति लोगों का स्नेह और बढ़ा है.”
उन्होंने आगे उमर सरकार की फ्री राइड सेवा का भी जिक्र किया. कहा, “आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुझे लगता है कि बेटियों के लिए कुछ कर गुजरने की अभी भी जरूरत है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने सरकारी गाड़ियों में महिलाओं को मुफ्त राइड का ऐलान शुक्रवार को किया है. हम इस कदम का स्वागत करते हैं. महिला के लिए महिला दिवस पर अगर सरकार को लगता है कि इतने से ही काम चल जाएगा तो सरकार को मैं यह बता दूं कि इतना काफी नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का विजन विकसित भारत का विजन है. उनका विजन विकसित जम्मू-कश्मीर का विजन है. जो इस विजन के साथ नहीं चलने की बात सोचता है, वह व्यक्ति नकारात्मक सोच वाला व्यक्ति है. हमें उस ट्रैक पर ही चलना चाहिए जिस पर पीएम मोदी देश को चला रहे हैं. अगर पीएम मोदी देश को विकसित भारत ट्रैक पर चला रहे हैं तो जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री को भी विकसित जम्मू-कश्मीर के ट्रैक पर चलना चाहिए. प्रदेश सरकार की 4 महीने की कारगुजारी ट्रैक पर नहीं है.”
इसके बाद उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट पर कहा, “प्रदेश सरकार ने बजट में बहुत कुछ नहीं किया है. इसमें बहुत बदलाव की जरूरत है. पेंशन भोगियों के लिए स्पष्टीकरण नहीं है. अगर राशन फ्री देने की बात की है तो वो भी बड़ी लिमिटेड. डेढ़ करोड़ की आबादी में सिर्फ 5 से 6 लाख लोगों को राशन फ्री देने की बात की गई है. बाकी लोगों का क्या कुसूर है. इसमें बीपीएल के साथ-साथ और भी लोगों को शामिल करना चाहिए था. मुझे लगता है कि जब डिस्कशन में आएंगे तो बड़ा कुछ खुलकर सामने आएगा.”
–
पीएसएम/केआर