श्रीनगर, 20 मार्च . जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा नेता फकीर मोहम्मद खान की आत्महत्या पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इसे बेहद दुखद घटना बताते हुए कहा कि यह खबर सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है.
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा, “रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने सर्विस हथियार का इस्तेमाल करके यह कदम उठाया. मुझे उनके परिवार के प्रति संवेदना है और मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें शांति मिले. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस परेशानी के कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया.”
भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर के गुरेज से पूर्व निर्दलीय विधायक 62 वर्षीय फकीर मोहम्मद खान ने गुरुवार को यहां तुलसीबाग स्थित सरकारी आवास में कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया?
फकीर मोहम्मद खान 1996 में एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए चुने गए थे. वह 2020 में भाजपा में शामिल हो गए थे और पिछले साल पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
साल 2024 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में गुरेज सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले खान 7,246 वोट (40.34 प्रतिशत) के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता नजीर अहमद खान ने हराया, जिन्हें 8,378 वोट (46.64 प्रतिशत) मिले थे.
फकीर मोहम्मद खान एक अनुभवी राजनीतिक हस्ती थे और 1996 से 2002 तक विधायक रहे थे. उन्होंने 1996 के विधानसभा चुनाव में एनसी के मोहम्मद अनवर को हराया था. हालांकि, उन्हें 2002, 2008, 2014 और 2024 में लगातार हार का सामना करना पड़ा.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और सम्मान स्वरूप दो मिनट का मौन रखा. राजनीतिक नेताओं ने क्षेत्र में सार्वजनिक सेवा में उनके योगदान को याद करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है.
–
एकेएस/एकेजे