‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग’, यूपी का प्रतिनिधित्व करेगा जामिया का छात्र

नई दिल्ली, 7 जनवरी . जामिया मिलिया इस्लामिया का एक छात्र ‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग’ में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा. छात्र का नाम अतुल राघव है. ‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग’ देश के युवाओं का एक महत्वपूर्ण मंच है. यहां पूरे देश के उभरते नेता राष्ट्रीय विकास और देश एवं दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सकते हैं.

जामिया के मुताबिक अतुल का चयन एक चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. अतुल राघव ने उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश विजन पिच प्रेजेंटेशन चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अब उन्हें प्रतिष्ठित ‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2025’ में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है.

जामिया के मुताबिक यह चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल विभाग द्वारा आयोजित करवाई गई थी. अतुल राघव जामिया मिलिया इस्लामिया के मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा केंद्र के एमए लोक प्रशासन का छात्र है. अपनी शानदार उपलब्धि के बारे में बात करते हुए राघव ने कहा, “जामिया मिलिया इस्लामिया मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा केंद्र के एमए लोक प्रशासन के एक गौरवशाली छात्र के रूप में मेरा मानना है कि यह उपलब्धि मेरे समर्पण और मेरे प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा प्रदान किए गए समर्थन और प्रेरणा को दर्शाती है.”

यंग लीडर डायलॉग एक ऐसा मंच है, जो देश भर के उभरते नेताओं को राष्ट्रीय विकास और वैश्विक चुनौतियों के बारे में चर्चा करने और योगदान देने के लिए एक साथ लाता है. इस मंच पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले अतुल के नाम कई अन्य उपलब्धियां भी हैं, इनमें अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो एथलीट और यूथ गेम्स काउंसिल इंडिया में स्पोर्ट्स समन्वयक होना शामिल है.

राघव ने कहा कि यह सम्मान उन्हें “उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने तथा हमारे संस्थान के मूल्यों को कायम रखते हुए समाज में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा.”

जीसीबी/एबीएम