डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को भारत रत्न देने की मांग, जमाल सिद्दीकी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

New Delhi, 1 अक्टूबर . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को मरणोपरांत India रत्न देने की मांग उठी है. President द्रौपदी मुर्मु को भेजे गए पत्र में यह आग्रह किया गया है कि हेडगेवार के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को सम्मानित किया जाए.

जमाल सिद्दीकी द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि डॉ. हेडगेवार न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि राष्ट्रवाद के प्रणेता और संगठन निर्माण की अद्भुत क्षमता रखने वाले दूरदर्शी नेता थे. उनके जीवन और विचारों से आज भी करोड़ों लोग प्रेरणा ले रहे हैं.

डॉ. हेडगेवार का जन्म 1 अप्रैल 1889 को नागपुर में एक साधारण मराठी देसस्थ ब्राह्मण परिवार में हुआ था. बचपन से ही उनमें देशभक्ति की भावना प्रबल थी. स्कूल के दिनों में उन्होंने ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाकर ब्रिटिश शासन का विरोध किया और स्वतंत्रता की मांग को मुखर किया.

चिकित्सा की पढ़ाई के दौरान वे कलकत्ता की अनुशीलन समिति से जुड़े और बंकिमचंद्र चटर्जी व विनायक दामोदर सावरकर जैसे क्रांतिकारी विचारकों से प्रभावित हुए. 1921 में काटोल और भरतवाड़ा में दिए गए उनके भाषणों पर ब्रिटिश Government ने उन्हें राजद्रोह के आरोप में एक साल की जेल की सजा दी. इसी तरह 1930 में जंगल सत्याग्रह के दौरान उन्हें 9 महीने का कारावास भी भुगतना पड़ा. बावजूद इसके, वे अपने विचारों से कभी नहीं डिगे और हमेशा कहते रहे, “India भारतीयों का है, हम पूर्ण स्वतंत्रता की मांग करते हैं.”

डॉ. हेडगेवार ने 1925 में नागपुर में आरएसएस की स्थापना की. इस संगठन का उद्देश्य समाज को संगठित कर राष्ट्र को मजबूत बनाना और स्वतंत्र India को विभाजनकारी ताकतों से बचाना था. उनकी दूरदृष्टि और नेतृत्व ने लाखों स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया. आज आरएसएस शिक्षा, आपदा राहत, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

डॉ. हेडगेवार का निधन 21 जून 1940 को हुआ, लेकिन उनके विचार और संगठन आज भी India की सामाजिक और सांस्कृतिक नींव को मजबूत कर रहे हैं.

पत्र में कहा गया है कि स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भागीदारी, संगठनात्मक कौशल और भारतीय समाज को एकजुट करने की उनकी दृष्टि को देखते हुए उन्हें India रत्न से सम्मानित करना पूरी तरह उचित होगा.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने से कहा, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 साल पूरे हो रहे हैं. इस शताब्दी वर्ष में मेरे मन में ख्याल आया कि आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि देने के लिए India रत्न का पुरस्कार देना चाहिए. हालांकि, यह पुरस्कार भी उनके लिए बहुत छोटा है, लेकिन जिस प्रकार से किसी महापुरुष के चरणों में जब हम श्रद्धांजलि के लिए फूल चढ़ाते हैं, तो उस फूल की कीमत नहीं देखी जाती, उसी प्रकार से जो नमन और श्रद्धांजलि दे रहे हैं अगर India रत्न दे कर करेंगे, तो ये सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इसी भावना से मैंने President को पत्र लिखा है.”

उन्होंने कहा कि अगर हेडगेवार साहब का विचार हमारे साथ नहीं होता, तो जैसे Pakistan बंट कर अलग देश बना, उसी तरह हमारा भी देश कई बार बंट गया होता. इस देश को एक करने के लिए डॉ. हेडगेवार के विचारधारा को लाखों स्वयंसेवक काम करके देश को एक रख रहे हैं. इसके लिए किसी को विरोध नहीं करना चाहिए.

विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग जो अपने परिवार को अविभाजित नहीं रख पाए, पार्टी को अविभाजित नहीं रख पाए, वे देश को क्या अविभाजित रखेंगे.

वीकेयू/एएस