वाराणसी पहुंचे जमैका के प्रधानमंत्री, बुद्ध स्थली सारनाथ में दर्शन और पुरातात्विक धरोहर का किया दर्शन

वाराणसी, 2 अक्टूबर . जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस बुधवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने बुद्ध स्थली सारनाथ का दर्शन किया और पुरातात्विक धरोहर को भी देखा.

उन्होंने धमेख स्तूप को भी देखा और उस पर बनी कलाकृतियों के बारे में भी जानकारी जुटाई. इसके बाद वो पुरातात्विक संग्राहालय पहुंचे. संग्रहालय में रखे राष्ट्रीय चिह्न की चमक देखकर वह अभिभूत हो गए.

गाइड रवि द्विवेदी ने उन्हें इन सभी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. जमैका के प्रधानमंत्री ने अशोक की लाट, मूलगंध कूटी मंदिर अवशेष और धर्मराजिका स्पूत को भी देखा.

वाराणसी पहुंचने के बाद जमैका के प्रधानमंत्री का प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और संसदीय कार्य वित्त मंत्री और जिले के प्रभारी सुरेश खन्ना ने स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने अपना काफिला सरनाथ के लिए निकाला. अयोध्या ग्रुफ ऑफ अवधी के कलाकारों ने फरुवाही नृत्य कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. वाराणसी में समय बिताने के बाद वो होटल की तरफ रवाना हो गए. वह अब सीधे नमो घाट जाएंगे, जहां गंगा आरती में हिस्सा लेंगे.

एयरपोर्ट पर जमैका के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ संसदीय कार्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या मौजूद रहीं. उनके वाराणसी आगमन को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे. सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया, जो हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे. उनके आगमन को देखते हुए मुख्य मार्ग को खाली करा दिया गया था, ताकि परिस्थिति को विषम होने से बचाया जा सके. अब अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों को संपन्न करने के बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने जमैका के प्रधानमंत्री के वाराणसी पहुंचने की जानकारी दी थी. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ़ होंगे.

एसएचके/जीकेटी