गाजीपुर बॉर्डर पर मिला जाम, लोगों के छूटे पसीने

नई दिल्ली, 4 दिसंबर . गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार की सुबह गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली है. यहां पर पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग की वजह से जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ा है. सांसद राहुल गांधी के संभल दौरे से पहले नाकेबंदी की गई है.

दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने के इरादे से दिल्ली से रवाना हुए. दौरे से पहले दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.

सुरक्षा व्यवस्था की वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर लगे जाम में फंसे लोगों ने से अपनी बात साझा की है.

ओमप्रकाश ने बताया है कि जाम की वजह से बहुत परेशानी हो रही है. एयरपोर्ट से घर आ रहे हैं. बहुत लंबा जाम लगा है. पता नहीं कब तक जाम में फंसे रहेंगे. एक घंटा से ज्यादा का समय हो गया है. किस चीज का जाम लगा है इस बारे में नहीं पता लेकिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राहुल गांधी आ रहे हैं तो सड़क को क्यों जाम किया गया है.

शिखा अरोड़ा ने कहा मैं छात्रा हूं मैं अपने घर जा रही हूं. सुबह निकले थे कि घर जल्दी जाएंगे. लेकिन अब काफी देरी हो रही है. राहुल गांधी संभल जा रहे हैं तो इसमें जाम लगाने की क्या जरूरत है.

कैलाश नाम के शख्स ने बताया है कि 25 मिनट हो गए हैं जाम में फंसे हुए हैं. जाम खुलेगा तभी हम जा पाएंगे. राजनीति के कारण किसी को अपनी रोटी सेंकनी है. इनकी राजनीति की वजह से जनता परेशान होती है.

वहीं एक महिला अरुणा ने बताया है कि उत्तराखंड में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले हैं. लेकिन, यहां पर जाम की वजह से काफी परेशानी हो रही है. आधा घंटा हो गया है. लेकिन जाम नहीं खुला है.

डीकेएम/केआर