जलगांव ट्रेन हादसा : रेलवे ने मुआवजा राशि का किया ऐलान, हेल्पलाइन नंबर जारी

नई दिल्ली, 22 जनवरी . महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हुए एक दर्दनाक ट्रेन हादसे में कई यात्रियों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. दरअसल, पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के बीच आग लगने की अफवाह फैलने के बाद लोग ट्रेन से कूद गए, जिसके बाद वह सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. हादसे में मृतकों और घायलों के परिवारों को राहत देने के लिए रेलवे और राज्य सरकार ने मुआवजा घोषित किया है.

रेल की ओर से हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों को डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, जबकि जिन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. जो यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं, उन्हें 5 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए विभिन्न स्टेशनों पर संपर्क नंबर जारी किए हैं. भुसावल के लिए मोबाइल नंबर 8799982712 और रेलवे नंबर 55110, जलगांव के लिए मोबाइल नंबर 8799952519 और रेलवे नंबर 79220 है. मनमाड स्टेशन के लिए मोबाइल नंबर 7420058556 और रेलवे नंबर 72217, बुरहानपुर स्टेशन के लिए मोबाइल नंबर 8263916314 और रेलवे नंबर 66222 जारी किया गया है.

खंडवा के यात्रियों के लिए मोबाइल नंबर 8263916296 और रेलवे नंबर 67220, सीएसएमटी के लिए हेल्पलाइन नंबर 022-22694040 और रेलवे नंबर 55993 है. दादर के लिए मोबाइल नंबर 9136452387 और रेलवे नंबर 57390, कल्याण के लिए मोबाइल नंबर 8356848078 और रेलवे नंबर 63360, ठाणे के लिए मोबाइल नंबर 9321336747 और रेलवे नंबर 61290 और इगतपुरी के लिए मोबाइल नंबर 8657916263 और रेलवे नंबर 69131 हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र के जलगांव में हुए रेल हादसे पर मैं शोक व्यक्त करता हूं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद प्रदान कर रहा है.”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, “जलगांव में हुई रेल दुर्घटना में अनेक यात्रियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल हुए सभी यात्री शीघ्र स्वस्थ हों.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जलगांव हादसे पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुःखद है. इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर हादसे की जानकारी ली. स्थानीय प्रशासन घायलों को हरसंभव मदद पहुंचा रहा है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली, तो यात्रियों ने डर के मारे ट्रेन से कूदने की कोशिश की. इस दौरान सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया और घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है.

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा, “जलगांव के पास एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने से कुछ यात्रियों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. मैं अपनी संवेदनाएं उन लोगों के प्रति व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

सेंट्रल रेलवे सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और राहत टीम मौके पर भेजी गई. घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा, भुसावल मंडल से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भी घटनास्थल की ओर रवाना की गई है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सभी यात्रियों को मदद प्रदान की जाएगी और घायलों को बेहतर उपचार दिया जाएगा.

यह हादसा उस समय हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी और वह परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी. ट्रेन के मोटरमैन ने जब ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगीं, जिससे यात्रियों के बीच आग लगने की अफवाह फैल गई. इसी दौरान कई यात्री घबराकर ट्रेन से कूदने लगे और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

पीएसके/