जालंधर: सरपंच ने रंजिश के चलते व्यक्ति को गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार

जालंधर, 3 दिसंबर . पंजाब में आए दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. जालंधर के काला बकरा गांव में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. इसे बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, गांव के सरपंच ने रंजिश के चलते एक व्यक्ति को गोली मार दी. घायल अवस्था में व्यक्ति को इलाज के लिए जालंधर के श्रीमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल व्यक्ति की पहचान तलविंदर सिंह के रूप में हुई है. थाना भोगपुर की पुलिस ने आरोपी सरपंच दविंदर सिंह मेंटा को गिरफ्तार कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिनों तलविंदर सिंह सरपंच के चुनाव के लिए मैदान में उतरा था. चुनाव जीतकर सरपंच बने दविंदर सिंह मेंटा को यह बात खटक रही थी. गांव के सूत्रों ने बताया है कि दविंदर सिंह ने तलविंदर सिंह के सरपंची चुनाव में पोस्टर हटवा दिए दिए थे. फिर भी तलविंदर सिंह ने दविंदर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

दविंदर सिंह ने केवल 5 से 6 वोटों के अंतर से सरपंच का चुनाव जीता था. गांव का सरपंच बनने के बाद दविंदर सिंह के मन में यह बात बार-बार चुभ रही थी और इसी रंजिश का बदला लेने के लिए उसने गांव के रास्ते में तलविंदर सिंह को रोक कर गोली मार दी.

तलविंदर सिंह अपनी कार से घर जा रहा था. सरपंच दविंदर सिंह ने बीच रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा करके उसकी कार को रोका और उसे पर गोली चला दी. गोली लगने से तलविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. तलविंदर सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

काला बकरा गांव के सरपंच को जालंधर देहात की थाना भोगपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. सूत्रों ने बताया है कि दविंदर सिंह किसान नेता भी है और अपना पूरा दबदबा गांव में बनाए रखता है.

डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि जालंधर के गांव काला बकरा में हुई घटना के संबंध में आरोपी दविंदर सिंह मेंटा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से लाइसेंस पिस्तौल बरामद की है. संबंधित धाराओं के तहत थाना भोगपुर में मामला दर्ज किया गया है.

एफजेड/