जालंधर नगर निगम चुनाव, भाजपा ने 85 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

जालंधर, 11 दिसंबर . पंजाब के जालंधर में नगर निगम चुनाव की घोषणा हो चुकी है. भाजपा ने मंगलवार(10 दिसंबर) देर रात 85 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. जालंधर वेस्ट से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल को प्रत्याशी बनाया गया है.

बता दें कि जब शीतल अंगुराल विधायक थे तो राजन अंगुराल उनके कार्यालय में लोगों की समस्या को सुलझाने का काम करते थे. इससे पहले भी राजन एक बार पार्षद चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन तब वह सुशील रिंकू से हार गए थे. माना जा रहा है कि भाजपा के सभी प्रत्याशी चुनाव के लिए नामांकन बुधवार (11 दिसंबर) को दाखिल कर लेंगे.

वहीं, दूसरी तरफ जालंधर से कांग्रेस के पूर्व मेयर जगदीश राजा अपनी पत्नी के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्हें पंजाब आम आदमी पार्टी प्रमुख अमन अरोड़ा ने पार्टी में शामिल कराया.

जालंधर सीट पर करीब 85 वार्ड हैं. सभी 85 वार्डों के लिए 12 जगहों पर नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी.

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, नगर निगम के चुनाव 21 दिसंबर को होंगे. सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वोटिंग संपन्न होने के बाद इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 9 दिसंबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 12 दिसंबर तक चलेगी. प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करा सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर होगी.

85 वार्ड पर वोटिंग ईवीएम के माध्यम से होगी. राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. नगर निगम के चुनाव में करीब 37.32 लाख मतदाता वोट डालेंगे.

चुनाव आयोग के अनुसार, इस चुनाव के लिए 23 हजार कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. चुनाव में आईएएस, और पीसीएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा.

डीकेएम/केआर