तेहरान, 27 अक्टूबर . आतंकवादी संगठन जैश अल-जुल्म ने दक्षिण-पूर्वी ईरानी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों पर हुए घातक हमले की जिम्मेदारी ली है. यह जानकारी ईरान की स्थानीय मीडिया ने दी.
ईरान के पुलिस कमांड के हवाले से अर्ध-सरकारी फार्स समाचार एजेंसी ने बताया कि शनिवार को तफ्तान काउंटी में हुए आतंकवादी हमले में ईरानी सुरक्षा बलों के दस सदस्य मारे गए. इनमें सैनिक और पुलिसकर्मी शामिल थे.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फार्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला किया. यह हमला तब किया गया, जब वे काउंटी में अपनी ड्यूटी से लौट रहे थे.
इस घटना के बाद, हमले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई.
जैश अल-जुल्म को ईरान सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित किया है. जैश अल-जुल्म संगठन हाल के वर्षों में ईरानी सुरक्षाबलों और नागरिकों के खिलाफ कई हमलों में शामिल रहा है.
–
पीएसएम/