जैसलमेर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने तनोट में बीएसएफ जवानों के साथ सुनी ‘मन की बात’

जैसलमेर, 31 अगस्त . राजस्थान की उपChief Minister दिया कुमारी Sunday को जैसलमेर जिले के तनोट क्षेत्र पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और देश की सुरक्षा की मंगलकामना की.

तनोट माता मंदिर में दर्शन के बाद उपChief Minister ने मंदिर परिसर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ Prime Minister Narendra Modi का मन की बात कार्यक्रम भी सुना. इस मौके पर उन्होंने कहा कि तनोट माता का धाम सिर्फ आस्था का नहीं, बल्कि वीरता का भी प्रतीक है. उन्होंने 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों का उल्लेख करते हुए बताया कि उस दौरान मंदिर पर गिरे कई गोले माता की कृपा से फटे नहीं थे, जो यहां की अलौकिक शक्ति का प्रमाण है.

मंदिर दर्शन के बाद दिया कुमारी ने बीएसएफ के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान जवानों ने उन्हें सेना की कैप पहनाकर सम्मानित किया. जवानों के हौसले की सराहना करते हुए उपChief Minister ने कहा कि देश आज सुरक्षित है क्योंकि हमारे वीर जवान दिन-रात सीमाओं पर मुस्तैद हैं. उनकी वीरता और पराक्रम पर पूरा देश गर्व करता है.

इसके बाद उपChief Minister तनोट विक्ट्री पिलर पहुंचीं और शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. यहां उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उनका साहस आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है.

यात्रा के दौरान दिया कुमारी बबलियां चौकी भी पहुंचीं, जहां उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों से बातचीत की और उनके अनुभव सुने. उन्होंने जवानों के जज्बे और समर्पण को सलाम करते हुए कहा कि आपकी बहादुरी ही हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है.

बता दें कि Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 125वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं से लेकर जम्मू-कश्मीर की नई उपलब्धियों, यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए ‘प्रतिभा सेतु’ प्लेटफॉर्म और खेलों की शक्ति तक कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

पीएसके