जैसलमेर बस हादसा: सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख, घायलों की हरसंभव सहायता के निर्देश

jaipur, 14 अक्टूबर . Rajasthan के जैसलमेर में Tuesday को एक निजी बस में भीषण आग लगने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आर्मी स्टेशन के पास चलती बस में अचानक आग भड़क उठी, जिससे बस आग का गोला बन गई. इस दुखद हादसे में तीन बच्चों समेत 15 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए. Chief Minister भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Chief Minister ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है. इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार सहित प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.”

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य Government प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर शोक जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में भीषण आग लगने से कई लोगों के हताहत होने का चिंताजनक समाचार मिला है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो और झुलसे हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो.”

यात्रियों के चेहरे, हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए और कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य में मदद की और घायलों को तुरंत राजकीय जवाहर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई और अफरातफरी का माहौल रहा. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया है.

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि के लिए जांच जारी है. बस में कितने यात्री सवार थे, इसकी जानकारी अभी जुटाई जा रही है. मौके पर दमकल टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जैसलमेर के कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत और एसपी अभिषेक शिवहरे ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों की निगरानी की.

जैसलमेर प्रशासन और Police इस घटना की गहन जांच में जुट गए हैं. घायलों के उपचार और प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं.

एकेएस/वीसी