मंडी, 17 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधा. मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का दावा किया.
जयराम ठाकुर ने से बात करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने नेशनल हेराल्ड अखबार को सरकारी विज्ञापन दरों (डीएवीपी रेट्स) का उल्लंघन करते हुए पिछले दो वर्षों में लगभग दो करोड़ रुपये का भुगतान किया. उन्होंने इसे सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करार दिया.
इसके साथ ही ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दुरुपयोग को लेकर केंद्र सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब खुद को बचाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है, जबकि सच्चाई यह है कि नेशनल हेराल्ड, कांग्रेस के भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुका है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता, जो संवैधानिक दायित्व पर हैं, वे ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह मामला 2012 में ही दर्ज किया गया था और उस वक्त भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस मामले को खत्म कराने की कोशिश कर रहे थे.
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने देश को हर जगह लूटा है. केंद्र में पहले यूपीए सरकार लूट रही थी और अब हिमाचल प्रदेश में सुक्खू की सरकार लूट रही है. उन्होंने सुक्खू सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल के लोगों के पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. लोग अपना जेवर गिरवी रखकर इलाज करवा रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार विज्ञापन के नाम पर करोड़ों रुपये दान कर रही है.
बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने चार्जशीट दायर की है, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम शामिल है. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
–
डीएससी/