जयराम ठाकुर ने मंत्री अनिरुद्ध को बर्खास्त करने की मांग की, बोले- इतने गंभीर मामले में एफआईआर काफी नहीं

शिमला, 2 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी ने एनएचएआई अधिकारी के साथ मारपीट केस में Himachal Pradesh के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ First Information Report को नाकाफी बताया है. प्रदेश के पूर्व Chief Minister और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की.

जयराम ठाकुर ने मंडी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मंत्री के खिलाफ जानबूझकर First Information Report में कुछ धाराओं को नहीं जोड़ा गया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बेवजह “हत्या के प्रयास” की धारा के तहत मुकदमे दर्ज किए जाते हैं, जबकि इस मामले में प्रदेश सरकार अपने मंत्री को बचाने में लगी हुई है.

पूर्व Chief Minister ने कहा, “Himachal Pradesh में Chief Minister का नेतृत्व पूरी तरह समाप्त हो चुका है. मंत्री कुछ भी कह जाते हैं, कुछ भी कर जाते हैं. ऐसे ही उनकी पार्टी के नेता भी करते रहते हैं. खासतौर पर शिमला में जो घटना घटी है, उसमें मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारी को मारा-पीटा. अगर अधिकारी की कोई गलती थी तो उसको बोल सकते थे, लेकिन मारपीट नहीं कर सकते हैं.”

जयराम ठाकुर ने कहा, “मंत्री के खिलाफ First Information Report दर्ज हुई है. जिस तरह का जानलेवा हमला किया गया था, इसके लिए जो सेक्शन लगने थे, वो नहीं लगाए गए हैं.”

उन्होंने कहा, “भाजपा के नेता अगर प्रदर्शन भी करते हैं तो उनके ऊपर हत्या से जुड़ी धारा लगा दी जाती है. उनका मंत्री एक अधिकारी को कमरे में बंद करके मारता है. वो अधिकारी अस्पताल में भर्ती है, फिर भी उनके ऊपर हत्या की कोशिश जैसी धारा नहीं लगाई गई है. इस पूरे मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है.”

भाजपा नेता ने कहा, “ये First Information Report काफी नहीं है. Chief Minister को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और अपने मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए.”

डीसीएच/एबीएम