सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले जयराम रमेश, एसआईआर मुद्दे पर चुनाव आयोग हुआ बेनकाब

New Delhi, 22 अगस्त . कांग्रेस ने Supreme court द्वारा बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर दिए गए फैसले का स्वागत किया. इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग बेनकाब हो गया.

जयराम रमेश ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस Supreme court द्वारा बिहार एसआईआर मुद्दे पर दिए गए आज के फैसले का स्वागत करती है और इसकी सराहना करती है. हमारे देश का लोकतंत्र India के चुनाव आयोग (ईसीआई) के घातक हमले से बच गया है.

उन्होंने कहा कि Supreme court ने 14 अगस्त को हस्तक्षेप करते हुए चुनाव आयोग के उस निर्णय को रद्द कर दिया था जिसमें उसने हटाए गए मतदाताओं की लिस्ट साझा करने से इनकार किया था. Supreme court ने ईसीआई को निर्देश दिया था कि हटाए गए मतदाताओं की सूची कारणों सहित प्रकाशित की जाए.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि 14 अगस्त को ही Supreme court ने यह भी निर्देश दिया था कि जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, उनके लिए आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया जाए. अदालत ने आज एक बार फिर स्पष्ट किया है कि आधार एक मान्य पहचान पत्र है, जिसे चुनाव आयोग को अनिवार्य रूप से स्वीकार करना होगा.

उन्होंने आगे कहा कि Supreme court ने संशोधन प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाने के लिए सुरक्षा उपाय तय किए हैं, जिनमें Political दलों की भागीदारी को भी शामिल किया गया है. अब तक चुनाव आयोग का रवैया बाधा उत्पन्न करने वाला है और मतदाताओं के हितों के विपरीत रहा है. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं, विशेष रूप से इसलिए क्योंकि यह हमें एक ऐसा अधिकार प्रदान करता है जिसे चुनाव आयोग अनदेखा नहीं कर सकता. चुनाव आयोग पूरी तरह से बेनकाब और बदनाम हो गया है. इसके जी2 कठपुतली संचालक निर्णायक रूप से पराजित हो गए हैं.

डीकेपी/