
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी के स्कोर के आधार पर इस साल देश की 168 यूनिवर्सिटीज में दाखिला मिलेगा. पिछले साल 90 विश्वविद्यालयाें ने सीयूईटी में भाग लिया था. एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन 12 मार्च तक किए जा सकते हैं. शुक्रवार रात तक एनटीए ने आवेदन की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई थी. नीट के बाद अब सीयूईटी छात्रों की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा एग्जाम बन चुका है.
इस साल भाग लेने वाली 168 यूनिवर्सिटीज में 44 सेंट्रल व 31 स्टेट यूनिवर्सिटीज शामिल हैं. इसके अलावा 27 डीम्ड और 66 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज भी सीयूईटी के स्कोर पर दाखिला देंगी. परीक्षा का आयोजन 21 से 31 मई तक किया जाएगा. इसके बाद यूनिवर्सिटीज अपने-अपने स्तर पर काउंसलिंग करवाएंगी. ऐसे में फर्स्ट ईयर का नया सेशन एक अगस्त से शुरू हो पाएगा. पिछले साल से ही सीयूईटी शुरू किया गया है. हालांकि प्रदेश की एक भी मुख्य सरकारी यूनिवर्सिटी सीयूईटी के स्कोर पर दाखिला नहीं देगी. लगातार दूसरे साल भी राजस्थान विवि सहित अन्य प्रमुख विवि ने सीयूईटी से दूरी बनाए रखी है.
इंग्लिश में सबसे अधिक छात्रों के 100 पर्सेंटाइल
पिछले साल इंग्लिश में सबसे अधिक छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए थे. अंग्रेजी विषय में 8236, पाॅलिटिकल साइंस में 2065 और बिजनेस स्टडीज में 1669 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था. पिछले साल करीब 15 लाख स्टूडेंट्स ने सीयूईटी में भाग लिया था.
12वीं कक्षा के बाद नीट यूजी देश का सबसे बड़ा एग्जाम
12वीं कक्षा के बाद नीट यूजी देश का सबसे बड़ा एग्जाम है. इस साल छात्रों की संख्या 20 लाख तक पहुंचने अनुमान है. जेईई मेन में औसतन नौ लाख छात्र बैठते हैं. लगातार दूसरे साल जेईई मेन से अधिक छात्र सीयूईटी दे सकते हैं. सीयूईटी के लिए आवेदन करने वालों की संख्या फॉर्म फिलिंग पूरी होने के बाद ही पता लग पाएगी.
टेस्ट में फीमेल कैंडिडेट्स का स्कोर ज्यादा बेहतर
पिछले साल आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में फीमेल कैंडिडेट्स ने बेहतर स्कोर किया था. कुल 21,159 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया था. इनमें से 12,799 फीमेल कैंडिडेट्स थी. यानि, 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले स्टूडेंट्स में से 50 फीसदी से अधिक फीमेल कैंडिडेट्स थी.