Friday , 31 March 2023

जयपुर एसीबी की कार्रवाई:बस सारथी लगाने के लिए चीफ मैनेजर के लिए मांगी थी रिश्वत, आवास पर भी छापा मारा

फाइल फोटो. - Dainik Bhaskar

एसीबी जयपुर Jaipur की स्पेशल यूनिट-द्वितीय इकाई ने भीलवाड़ा राेडवेज डिपाे के चीफ मैनेजर परमवीर सिंह राणावत के लिए साढ़े आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते एक दलाल काे जयपुर Jaipur में गिरफ्तार किया है. दलाल ने यह रिश्वत रोडवेज में चल रही सारथी योजना के तहत बस पर कंडक्टर लगाने के लिए मांगी थी. जयपुर Jaipur एसीबी की इस कार्रवाई के बाद भीलवाड़ा एसीबी ने राणावत के अंसल सुशांत सिटी स्थित किराए के घर व रोडवेज बस कार्यालय में भी दस्तावेजों की तलाशी ली.

एसीबी के एडीजी (अतिरिक्त चार्ज-महानिदेशक) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी जयपुर Jaipur की द्वितीय इकाई को रोडवेज बस में बस सारथी के रूप में लगाने, लगातार ड्यूटी देने और बस की आकस्मिक चैकिंग नहीं करने की एवज में भीलवाड़ा डिपाे के चीफ मैनेजर परमवीर सिंह राणावत और दलाल भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के तस्वारिया निवासी बद्रीलाल सुवालका द्वारा मासिक बंधी के रूप में 8500 रुपए प्रति माह रिश्वत की मांगने की शिकायत मिली. एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया. शुक्रवार को इंस्पेक्टर सुभाष मील ने जयपुर Jaipur में ट्रैप की कार्यवाही की. दलाल बद्रीलाल को 8500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

भीलवाड़ा एसीबी के एडिशनल एसपी ब्रजराज सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर नरसीलाल मीणा और टीम चीफ मैनेजर शाहपुरा के मीणाें की काेटड़ी हाल भीलवाड़ा निवासी राणावत से पूछताछ और आवास की तलाशी के लिए उसके अजमेर राेड पर अंसल सुशांत सिटी स्थित किराए के मकान पर पहुंची. अवकाश पर हाेने से चीफ मैनेजर यहां नहीं मिला. उसकी तलाश की जा रही है. घर की तलाशी में फिलहाल कुछ नहीं मिला. टीम ने राेडवेज बस स्टैंड पहुंचकर जांच के लिए बस सारथी याेजना से संबंधित और अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए. बताया गया कि भीलवाड़ा डिपाे में 47 बस सारथी हैं.

पकड़ा गया दलाल बद्रीलाल सुवालका ने बस सारथी के रूप में भीलवाड़ा से जयपुर Jaipur रूट की बस एग्रीमेंट पर ली थी. बिना टिकट यात्री पाए जाने पर 5 बार रिमार्क लगने के बाद उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया. करीब डेढ़ महीने पहले उसने अपने बेटे के नाम पर जयपुर Jaipur रूट की बस फिर से अनुबंध से किराए पर ले ली. पड़ताल में सामने आया कि बद्रीलाल चीफ मैनेजर परमवीर सिंह राणावत के गृहक्षेत्र शाहपुरा के पास का ही हाेने से उसका खास था और उसके लिए दूसरे बस सारथियाें से मासिक बंधी की वसूली करता था. यही कारण था कि ब्लैक लिस्ट हाेने के बावजूद वह रोडवेज अधिकारियों के संपर्क में रहता था. इसकी शिकायत एसीबी काे लंबे समय से मिल रही थी. राणावत ने अगस्त 2022 में भीलवाड़ा में डिपाे मैनेजर के रूप में ज्वाइन किया था.

खबरें और भी हैं…

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …