‘जेल का जवाब वोट से’ हस्ताक्षर अभियान की लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट से शुरुआत

नई दिल्ली, 2 मई . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को ‘जेल का जवाब वोट से’ हस्ताक्षर कैंपेन शुरू किया.

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप कुमार और जंगपुरा से आप विधायक प्रवीण कुमार ने कैंपेन की शुरूआत की. लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट से शुरू हुए कैंपेन में लोगों ने हिस्सा लिया और ‘आई लव यू केजरीवाल, मिस यू केजरीवाल’ जैसे संदेश लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त की.

इस दौरान कुलदीप कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों के लिए मुफ्त और 24 घंटे बिजली-पानी, अच्छे स्कूल-अस्पताल समेत ढेरों काम किए हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को भाजपा द्वारा जेल में डाले जाने से दिल्ली की जनता में भारी आक्रोश है. दिल्ली वाले अपने बेटे अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं और इस बार ‘जेल का जवाब अपने वोट से’ देकर भाजपा का दिल्ली से सफाया करेंगे.

कुलदीप कुमार ने कहा कि गुरुवार को जंगपुरा विधानसभा के लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘जेल का जवाब वोट से’ हस्ताक्षर कैंपेन शुरू किया है. हम मार्केट में आने वाले लोगों को जागरूक कर रहे हैं और लोगों का अरविंद केजरीवाल को भारी समर्थन मिल रहा है. लोग बता रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को 24 घंटे बिजली देने के सपने को पूरा किया, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को शानदार करने का काम किया.

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक बनाया और सबको फ्री इलाज देने का काम किया. 150 से ज्यादा तरह के टैक्स फ्री करने का काम किया, दिल्ली की माताओं-बहनों को एक हजार रुपए दिया, सीसीटीवी कैमरे के मामले में दिल्ली को दुनिया में नंबर वन बनाने का काम किया. ऐसे मुख्यमंत्री को भाजपा ने षड्यंत्र कर झूठे केस में जेल में डालने का काम किया. जेल में अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन न देकर उनकी हत्या करने का प्रयास तक किया.

विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर गलत किया है. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को जेल से बाहर निकालना चाहती है और अपना गुस्सा प्रदर्शित करना चाहती है. आम जनता के अंदर भाजपा के खिलाफ माहौल बना हुआ है.

पीकेटी/एबीएम