कीव, 9 अगस्त . यूक्रेन के President वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी President व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की प्रस्तावित मीटिंग को लेकर अपनी राय social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से बातचीत का भी खुलासा किया है.
उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “मैंने ब्रिटेन के Prime Minister कीर स्टार्मर से बातचीत की और मैं उनका आभारी हूं. यूक्रेन में स्थायी शांति की आवश्यकता और रूस की उस योजना के खतरे को लेकर हमारी सोच एक जैसी है, जिसमें वह सब कुछ ऐसे मुद्दों तक सीमित करना चाहता है जिन पर बात करना असंभव है.”
जेलेंस्की ने कहा, “हमारी और ब्रिटेन की सोच एक जैसी है. हमें ऐसे स्पष्ट कदमों की जरूरत है जो शांति की दिशा में ले जाएं. साथ ही, हमें अपने सभी अंतरराष्ट्रीय साथियों के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है. हम यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स और सभी साझेदारों की उस प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं, जो युद्ध को खत्म करने के लिए दिखाई जा रही है.”
President ने कहा कि यूक्रेन सक्रिय रूप से कूटनीतिक प्रयासों का पक्षधर है.
इससे पहले उन्होंने ट्रंप और पुतिन की प्रस्तावित मुलाकात को लेकर राय रखी. संदेश स्पष्ट था कि यूक्रेन को शामिल किए बिना किसी भी तरह का सुलहनामा मुमकिन नहीं है और वो रूस को उपहार स्वरूप अपनी जमीन नहीं दे सकते.
वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, “जो भी फैसले यूक्रेन के खिलाफ लिए जाएंगे, या जो फैसले हमारे बिना लिए जाएंगे, वे शांति के खिलाफ माने जाएंगे. ऐसे फैसले न तो कुछ हासिल कर पाएंगे और न ही उनका कोई भविष्य है. ऐसे फैसले मृत पैदा होते हैं, उनका कोई असर नहीं होता. हमें असली शांति चाहिए, जिसे लोग स्वीकार करें.” President ट्रंप ने पुतिन के साथ अलास्का में अपनी बैठक की तैयारियों की घोषणा की है. यह उस युद्ध से बहुत दूर है जो हमारे देश में चल रहा है, हमारे खिलाफ है, और जिसे किसी भी हालत में हमारे बिना समाप्त नहीं किया जा सकता.
उन्होंने आगे कहा, पुतिन ने हमारे लोगों पर विश्वास नहीं किया और इसलिए यूक्रेन पर कब्जा करने का निराशाजनक निर्णय लिया. यूक्रेनवासियों को नजरअंदाज करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी. मुझे अपने लोगों पर विश्वास है. यूक्रेनवासी मजबूत हैं. यूक्रेनवासी अपने अधिकारों और अपनी भूमि की रक्षा कर सकते हैं.
दावा किया कि कई देश हैं जो आज भी उनके साथ खड़े हैं. बोले, “दुनिया में बहुत से लोग इस युद्ध में यूक्रेन के साथ खड़े हैं. जो रूस के साथ हैं, वो भी जानते हैं कि रूस सही नहीं कर रहा है. हम तोहफे में रूस को अपनी जमीन नहीं दे सकते. यूक्रेनी लोग शांति के हकदार हैं, लेकिन सभी साझेदारों को यह समझना होगा कि एक सम्मानजनक शांति क्या होती है.
इस युद्ध का अंत जरूरी है, और इसका अंत रूस को ही करना होगा. युद्ध रूस ने शुरू किया है और हर समय सीमा को नजरअंदाज करते हुए युद्ध को लंबा खींच रहा है. यही असली समस्या है, और कुछ नहीं. यूक्रेनी क्षेत्रीय मुद्दे का जवाब पहले से ही यूक्रेन के संविधान में मौजूद है. कोई भी इससे हट नहीं सकता और कोई हटने नहीं देगा. यूक्रेनवासी कभी भी अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे.
–
वीकेयू/केआर