New Delhi, 27 सितंबर . यूक्रेन के President वलोडिमिर जेलेंस्की सपत्नी, अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया से मिले. इसके बाद अपने जज्बात social media प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जाहिर किए. दावा किया कि यूक्रेन की लड़ाई में अमेरिकी President उनके साथ खड़े हैं.
एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ” अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है – और हम इसे महसूस करते हैं. हम संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों, President डोनाल्ड ट्रंप (एट पोटस), और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप को यूक्रेनियों, हमारे बच्चों और हमारे लोगों के प्रति दिखाई जा रही फिक्र के लिए आभार जताते हैं. हम एक साथ खड़े हैं – इसका मतलब है कि जीवन सुरक्षित रहेगा और हम और ज्यादा शांत और सुरक्षित महसूस करेंगे.
न्यूयॉर्क में यूएनजीए बैठक चल रही है, जिसमें दुनिया के तमाम नेता एक मंच से शांति, सुरक्षा और युद्ध को लेकर अपनी बात रख रहे हैं. जेलेंस्की ने भी मंच से अपनी बात रखी थी.
वो हमेशा की तरह social media प्लेटफॉर्म के जरिए अपडेट दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने विभिन्न बैठकों और मुलाकातों का जिक्र करते हुए लिखा, “हमारी टीम ने 30 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के साथ सार्थक बातचीत, यूक्रेन और अमेरिका की प्रथम महिलाओं के बीच बैठक, शांति के लिए नेताओं के साथ दर्जनों बैठकें, मौजूदा सहयोग को मजबूत करना और नए संबंध बनाना शामिल हैं.”
उन्होंने क्रीमीयाई प्रवासियों से मुलाकात को लेकर कहा, अंतर्राष्ट्रीय क्रीमियन प्लेटफॉर्म का शिखर सम्मेलन, जो पहली बार वैश्विक मंच पर आयोजित हुआ और जिसमें 60 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि एक साथ आए.
उन्होंने हर उस यूक्रेनी का आभार जताया जो उनकी मदद के लिए तैयार हैं. बोले, “हमारे बच्चों, यूक्रेनी योद्धाओं और नागरिकों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद. यूक्रेन के हर उस पुरुष और महिला का धन्यवाद जो अग्रिम मोर्चे पर, युद्ध चौकियों और मिशनों पर तैनात हैं, और उन सभी का भी जो हमारे लिए, यूक्रेन और हमारे राष्ट्रीय हितों के लिए लड़ रहे हैं. हम निश्चित रूप से यूक्रेन की रक्षा करेंगे.”
–
केआर/