पटना: रामनवमी पर हनुमान मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, जय श्री राम की गूंज

पटना, 6 अप्रैल . रामनवमी के पावन अवसर पर पूरे देश में उत्साह और भक्ति की लहर छाई हुई है. ‘जय श्री राम’ के नारे हर ओर गूंज रहे हैं. बिहार में रामनवमी की धूम का एक प्रमुख केंद्र पटना का हनुमान मंदिर है, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.

मंदिर का पट आधी रात के बाद करीब 2 बजे खोला गया और रात से ही भक्त दर्शन के लिए जुट गए. मंदिर के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.

पटना हनुमान मंदिर न्यास समिति के सचिव स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायन कुणाल ने बताया कि इस साल भी रामनवमी के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने कहा, “हर साल की तरह इस बार भी भक्तों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. 20 हजार किलो नैवेद्यम प्रसाद की व्यवस्था की गई है, वहीं 2 लाख भक्तों को मुफ्त हनुमान चालीसा वितरित की जाएगी. गर्मी से बचाव के लिए टेंट लगाए गए हैं. अगर कोई भक्त डिहाइड्रेशन या किसी अन्य परेशानी से ग्रस्त होता है, तो उसके लिए एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है. हमारा लक्ष्य है कि किसी को कोई असुविधा न हो.”

सायन ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर से 2 किलोमीटर तक फैली हुई है, जो इस आयोजन की भव्यता को दर्शाता है. मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु पूरे जोश और उमंग में नजर आए.

पटना की रहने वाली श्रद्धालु ममता झा ने कहा, “श्री राम उत्सव मनाने के लिए हम यहां आए हैं. इस पवित्र अवसर पर हनुमान जी के दर्शन का विशेष महत्व है. इस आयोजन में हम आचार्य किशोर कुणाल जी को बहुत मिस कर रहे हैं, जिन्होंने इस मंदिर को नई पहचान दी.”

रामनवमी के इस मौके पर पटना हनुमान मंदिर में भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है. मंदिर परिसर में भजनों और मंत्रोच्चार की गूंज के बीच श्रद्धालु दिनभर दर्शन-पूजन में जुटे रहे. मंदिर प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि भक्तों को कोई असुविधा न हो.

एकेएस/केआर