मुंबई, 30 नवंबर . अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालने की तैयारी कर रहे जय शाह को पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने सलाह दी कि वह वैश्विक स्तर पर चेयरमैन के रूप में काम करें न कि केवल भारत को प्राथमिकता दें.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह एक दिसंबर को ग्रेग बार्कले से आईसीसी के चेयरमैन का पदभार ग्रहण करेंगे और अकमल ने कहा कि उनके लिए वैश्विक संस्था के चेयरमैन के रूप में कार्य करना जरूरी होगा चाहिए, न कि सिर्फ भारत के हितों के बारे में सोचना.
अकमल ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा, “जय शाह को सभी सदस्य देशों को साथ लेकर चलना होगा और केवल भारत के बारे में नहीं सोचना चाहिए. उनका कार्यकाल चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि उनके कार्य वैश्विक संस्था का मार्गदर्शन करेंगे और अगर वह भारत का पक्ष लेंगे तो उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ सकता है.”
अकमल ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान आईसीसी को इस समस्या का स्थायी समाधान खोजने की कोशिश करनी चाहिए.
उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान विरोधी बयान मौजूदा भारतीय सरकार की नीतियों पर हावी है. अपनी ओर से, भारत सरकार दोनों पड़ोसियों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट के खिलाफ है. उनका कहना है कि जब तक पाकिस्तान भारत में आतंकवाद का समर्थन करना बंद नहीं कर देता, वह खेल के खिलाफ है.
उन्होंने आगे कहा, “भारत हमेशा खेलों में राजनीति को शामिल करता है और मौजूदा सरकार की पाकिस्तान विरोधी नीति है. भारत सरकार को अपने रुख पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि क्रिकेट खेले बिना रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते.”
कामरान का मानना है कि इस गतिरोध का राजनीतिक समाधान हो सकता है, क्योंकि दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के भारत दौरे के बाद से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली गई है.
कई मौकों पर भारत का दौरा करने और आईपीएल में खेलने वाले अकमल ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं.
उन्होंने कहा, “हम दोस्त हैं और जब भी हम एक-दूसरे से मिलते हैं तो पिछले दौरों के बारे में बात करते हैं. सभी खिलाड़ी चाहते हैं कि भारत पाकिस्तान से खेले और एक-दूसरे के देशों का दौरा करे. हमने हाल ही में यूके में लीजेंड्स कप खेला था, जहां हम साथ बैठे और घंटों बातें कीं. मैं अभी भी गौतम गंभीर (भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच) के संपर्क में हूं और वे बहुत अच्छे हैं. हम सभी भारत-पाक क्रिकेट चाहते हैं.”
–
एएमजे/