जगदीप धनखड़ का कार्यालय सील और घर खाली करने का दावा फर्जी, पीआईबी ने बताया

New Delhi, 23 जुलाई . जहां जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, तो वहीं social media पर यह भी चर्चा हो रही है कि उनके आधिकारिक कार्यालय को सील कर दिया गया है. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक टीम ने बताया कि जगदीप धनखड़ के कार्यालय को सील करने और घर को खाली करने के दावे फर्जी हैं.

social media पर व्यापक रूप से यह दावा किया जा रहा है कि जगदीप धनखड़ के आधिकारिक कार्यालय को सील कर दिया गया है और पूर्व उपPresident को तुरंत आवास खाली करने के लिए कहा गया है. पीआईबी फैक्ट चेक में ये दावे फर्जी बताए गए हैं.

पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार, यह दावा कि उपPresident का कार्यालय सील कर दिया गया है और तुरंत खाली करने को कहा गया है, झूठा है. गलत जानकारी पर यकीन न करें. किसी भी खबर को शेयर करने से पहले हमेशा आधिकारिक स्रोतों से उसकी पुष्टि जरूर करें.

India के 14वें उपPresident जगदीप धनखड़ ने Monday को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए उपPresident पद से इस्तीफा दे दिया था. President द्रौपदी मुर्मू को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं. इसके एक दिन बाद President द्रौपदी मुर्मू ने Tuesday को उपPresident पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार किया.

Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था कि जगदीप धनखड़ को India के उपPresident सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.

डीकेपी/