सिद्धार्थनगर, 18 सितंबर . BJP MP जगदंबिका पाल ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी वोटर लिस्ट के बहाने देश में घुसपैठियों की लड़ाई लड़ रहे हैं.
जगदंबिका पाल ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार में विदेशी नागरिकों को चिन्हित कर वोटर लिस्ट से नाम काटने की प्रक्रिया में जुटा है, जिससे राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों में बेचैनी बढ़ गई है.
BJP MP का यह बयान उस वक्त आया है जब Thursday को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए.
से बातचीत में BJP MP ने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाना विपक्ष की बेचैनी को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि वह न तो सत्ता पक्ष के लिए है और न ही विपक्ष के लिए वह पूरी तरह निष्पक्ष है. अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष न होता, तो राहुल गांधी आज सांसद न होते. वे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाकर देश को गुमराह कर रहे हैं.
Samajwadi Party के प्रमुख अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के 47 सांसद हैं, क्या यह निष्पक्ष चुनाव नहीं दर्शाता? पाल ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी वोटर लिस्ट के बहाने घुसपैठियों की लड़ाई लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बिहार में डोर-टू-डोर एसआईआर के जरिए विदेशी नागरिकों को चिन्हित कर वोटर लिस्ट से हटाने का काम करेगा. 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक वोटर बन सकता है, लेकिन मृत व्यक्ति वोटर नहीं हो सकता. राहुल गांधी वोटरों को गुमराह करने का भ्रम फैला रहे हैं.
राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर BJP MP ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते थे कि उनके पास हाइड्रोजन बम है, लेकिन जब चुनाव आयोग ने उनसे लिखित हलफनामा मांगा, तो वे आज तक कोई सबूत नहीं दे पाए. संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाना ठीक नहीं. राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ता था, अब वोटर लिस्ट को निशाना बना रहा है.
–
डीकेएम/डीएससी