![]()
सिद्धार्थनगर, 8 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जगदम्बिका पाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बिहार में एनडीए 160 से अधिक सीटें जीतने जा रहा है. पाल ने कहा कि इस बार के चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है, जो एनडीए के पक्ष में सकारात्मक संकेत है.
उन्होंने से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 65.6 प्रतिशत रहा, जो अब तक का सबसे उल्लेखनीय आंकड़ा है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें इस बात का प्रमाण हैं कि बिहार की महिलाएं एनडीए Government पर विश्वास करती हैं. Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं को सुरक्षा, आर्थिक सहायता और सशक्तिकरण का वास्तविक अनुभव हुआ है.
जगदम्बिका पाल ने कहा कि नीतीश कुमार की Government ने महिलाओं को स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की राह दिखाई है. उन्होंने बताया कि आज बिहार की महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के इस बढ़े हुए विश्वास से यह साफ है कि एनडीए 160 सीटें जीतने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है. बिहार बदल रहा है और विकास के नए रास्ते पर अग्रसर है.”
पाल ने कहा कि पहले बिहार में मात्र एक एयरपोर्ट था, लेकिन आज एनडीए की Government में यह संख्या बढ़कर पांच हवाई अड्डों तक पहुंच गई है. यह बिहार की तरक्की और कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
जगदम्बिका पाल ने Supreme court द्वारा आवारा कुत्तों के संबंध में दिए गए हालिया फैसले का स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि आवारा कुत्ते लोगों का पीछा करते हैं और उन्हें काटते ही हैं—कभी बच्चों को, तो कभी दूसरों को. मैंने आज ही टीवी पर एक मामला देखा जहां एक व्यक्ति का पीछा किया गया, उसे ब्रेन हेमरेज हुआ, और उसकी मौत हो गई. Supreme court ने इस मामले में निर्देश जारी किए हैं. Government इस फैसले की समीक्षा करेगी और हमेशा की तरह इस बार भी Supreme court के अनुसार कार्रवाई करेगी.
–
एएसएच/डीकेपी