कोलकाता, 4 मार्च . कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुई हालिया घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबुल सुप्रियो का बयान सामने आया है. उन्होंने से बात करते हुए कहा कि मुझे पता है कि वहां क्या हुआ है. यूनिवर्सिटी में हुई घटना बेहद निंदनीय है. यह घटना जादवपुर विश्वविद्यालय के अंदर नहीं होनी चाहिए थी, जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है. पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा पहचाने गए लोगों के साथ जैसा उचित होगा, वैसी कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा, “मेरा एक निवेदन है, क्योंकि मैं इस विश्वविद्यालय में बहुत बुरे हालातों से निकलकर आया हूं और पूरे दिन फंसा रहा. कुछ नक्सल समर्थक हैं, कुछ वामपंथी हैं. सवाल है कि उन्हें ऐसा करने की हिम्मत कहां से मिलती है? पुलिस प्रशासन और कानून अपनी जगह पर रहेगा.”
कैबिनेट मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आगे कहा कि जादवपुर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों को मैं कहना चाहूंगा कि जो भी बाहरी लोग आपके विश्वविद्यालय को बदनाम करने आ रहे हैं, उनसे दूर रहें. कुछ दिन पहले एक छात्र के साथ धांधली की घटना हुई थी. ऐसा देखा गया कि विश्वविद्यालय से पढ़कर बाहर निकले लोग यहां आकर ऐसी धांधली कर रहे हैं. सरकार इससे निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी.
उन्होंने कहा कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी छात्र, जिन्होंने कड़ी मेहनत की है और आगे बढ़े हैं, मैं उनसे भी अनुरोध करूंगा कि आप अपने संस्थान को बचाने के लिए लोगों पर नजर रखें, ताकि कोई बाहर से आकर आपके संस्थान को बदनाम न कर सके.
बता दें कि बीते शनिवार को शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु डब्ल्यूबीसीयूपीए की मीटिंग में शामिल होने के लिए जादवपुर यूनिवर्सिटी जा रहे थे, जहां पर एसएफआई के छात्रों ने उन्हें देखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इस दौरान उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया था.
–
डीएससी/