शादी में अपनी दुल्‍हनिया को सरप्राइज गिफ्ट देंगे जैकी भगनानी

मुंबई, 20 फरवरी . एक दिन बाद एक्‍ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और निर्माता-अभिनेता जैकी भगनानी एक दूजे के हो जाएंगे. ऐसे में इस शादी को यादगार बनाने के लिए जैकी ने अपनी दुल्‍हनिया के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट तैयार किया है.

जैकी बुधवार को गोवा में रकुल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उन्‍होंने इस खास दिन पर रकुल के लिए एक गाना तैयार किया हैै.

यह गाना जैकी की ओर से रकुल के लिए एक उपहार होगा. जो उनकी शादी में रोमांस का एक अतिरिक्त स्पर्श जोड़ देगा.

एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया, “जैकी ने रकुल के लिए एक रोमांटिेेक गाना तैयार किया है, यह उनकी शादी में जश्‍न का हिस्‍सा होगा. बताया जा रहा है कि जैकी कुछ ऐसा उपहार देना चाहते हैं, जो हमेशा यादगार रहे.

हल्दी समारोह सोमवार शाम को हो चुका है, इसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए.

शादी 21 फरवरी को होगी, इसके बाद वे दोनों अपनेे काम पर लौटेंगे.

एमकेएस/