जैकी श्रॉफ ने हेतल दवे की बायोपिक ‘सूमो दीदी’ को दिया अपना समर्थन

Mumbai , 22 जून . Actor जैकी श्रॉफ ने India की पहली महिला ‘सूमो दीदी’ को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने social media पर पोस्ट के जरिए कहा हेतल दवे को दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी महिला पहलवान का दर्जा दिया गया है.

Actor ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए एक नोट लिखा, जिसमें सभी से ‘सूमो दीदी’ को अपना समर्थन देने का आग्रह किया गया. उनकी पोस्ट पर लिखा था,”क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में एक सूमो पहलवान हैं. वह दुनिया की सबसे लोकप्रिय महिला सूमो पहलवानों में आती हैं और दुनिया में 5वें स्थान पर हैं, लेकिन वह India में नहीं जानी जाती हैं. उनके नाम ‘सूमो दीदी’ पर एक बायोपिक बनी है. उसका समर्थन करें ताकि दुनिया उन्हें अच्छे से जान सकें, “है सारे जहां पे भारी, मेरे India की बेटी.”

जयंत रोहतगी के निर्देशन में बनी “सूमो दीदी” भी उनके निर्देशन की पहली फिल्म है. फिल्म में Actress श्रीयम भगनानी ने हेतल दवे की भूमिका निभाई है, इस बायोग्राफिकल ड्रामा में चैतन्य शर्मा, अनुभा फतेहपुरा, नितेश पांडे और राघव धीर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसने न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, बल्कि अब यह प्रतिष्ठित ‘बेस्ट ऑफ फेस्ट’ सूची में शामिल होने वाली दुनिया भर की शीर्ष-30 फिल्मों में से एक है.

जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, ‘सूमो दीदी’ का निर्माण ज्योति देशपांडे, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रोडक्शन हाउस फ्रेशलाइम फिल्म्स और एमए एंड टीएच एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है. इसका निर्देशन जयंत रोहतगी ने किया है और इसे निखिल सचान ने लिखा है.

फिल्म भारतीय एथलीट पर आधारित एक अनूठी कहानी और विश्व स्तरीय निर्माण इसकी सबसे बड़ी ताकतों में से एक है. ‘सूमो दीदी’ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अच्छी तरह से तैयार की गई फिल्म अलग दिखने और अपने दर्शकों को ढूंढने की क्षमता रखती है.

एनएस/एएस