![]()
न्यूयॉर्क, 30 अक्टूबर . President डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एशिया दौरे पर चीनी President जिनपिंग से मुलाकात से ठीक पहले परमाणु हथियार के परीक्षण को लेकर बड़ा ऐलान किया. ट्रंप ने पेंटागन को करीब 33 साल बाद फिर से परमाणु परीक्षण शुरू करने का आदेश दिया है. वहीं एशिया दौरे से वापसी के दौरान अमेरिकी President ने इस मामले में मीडिया से बातचीत भी की.
President ट्रंप ने कहा, “लगता है कि ये सभी परमाणु परीक्षण कर रहे हैं. हमारे पास किसी से भी ज्यादा परमाणु हथियार हैं. हम परीक्षण नहीं करते, लेकिन जब दूसरे परीक्षण कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि हमारे लिए भी ऐसा करना उचित है.”
हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि अमेरिकी परमाणु परीक्षण कब और कहां होंगे, बस इतना कहा, “हमारे पास परीक्षण स्थल हैं. इसकी घोषणा की जाएगी.” वहीं अमेरिकी President से जब पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात की चिंता है कि अमेरिका एक जोखिम भरे परमाणु वातावरण में प्रवेश कर रहा है, इस पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमने इसे काफी अच्छी तरह से निपटाया है.”
ट्रंप ने कहा, “मैं परमाणु निरस्त्रीकरण देखना चाहूंगा. हम इस बारे में रूस से बात कर रहे हैं और सब ठीक रहा तो चीन भी इसमें शामिल हो जाएगा.”
कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस की अगस्त में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि President के आदेश के बाद अमेरिका को परमाणु हथियार का परीक्षण करने में 24 से 36 महीने लगेंगे. हाल के वर्षों में केवल उत्तर कोरिया ने ही परमाणु परीक्षण किया है, और वह भी 2017 में. 1998 के बाद से, जब India और Pakistan ने परमाणु परीक्षण किए थे, कोई अन्य परीक्षण नहीं हुआ है.
अमेरिका द्वारा अंतिम परमाणु परीक्षण 1992 में, चीन द्वारा 1996 में और रूस के पूर्ववर्ती सोवियत संघ द्वारा 1990 में किया गया था.
तीनों प्रमुख परमाणु शक्तियों रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन में से किसी ने भी 1996 में चीन द्वारा किए गए परीक्षण के बाद से परमाणु हथियार का परीक्षण नहीं किया है. रूस ने आखिरी परमाणु परीक्षण 1990 में किया था, और अमेरिका ने आखिरी बार 1992 में परमाणु परीक्षण किया था.
कुछ दिन पहले रूस ने दावा किया था कि उसने पोसाइडन परमाणु-संचालित सुपर टॉरपीडो का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.
–
केके/एएस