एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने जबसे सुहेल कटारिया के साथ शादी की है, तबसे वह लगातार सुर्खियों में हैं. हंसिका मोटवानी ने दिसंबर 2022 में सोहेल कथूरिया के साथ शादी की थी. हंसिका मोटवानी ने शादी के दो महीने बाद अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक खुलासा किया है. हंसिका ने बताया कि उन्हें एसटीआर सिंबू से ब्रेकअप के बाद सोहेल के प्रपोजल को हां कहने में 7-8 साल लग गए थे. हंसिकान ने यह भी बताया कि सोहेल ने उन्हें किस तरह प्यार को दूसरा मौका देने के लिए मनाया था.
Hansika Motwani तमिल एक्टर STR Simbu को डेट कर रही थीं, लेकिन 2014 में उनका गंदा ब्रेकअप हो गया था. इस ब्रेकअप की कड़वाहट और दुख हंसिका के मन में इस हद तक बैठ गया कि कई साल तक उबर नहीं पाईं. इसी वजह से उन्हें सोहेल का प्रपोजल स्वीकार करने में लंबा वक्त लगा.’सोहेल ने मुझे प्यार में विश्वास दिलाया’
हंसिका मोटवानी ने ‘इंडियाटुडे’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे कई साल लग गए. किसी को हां कहने में ही मैंने 7-8 साल लगा दिए. मैं प्यार में विश्वास करती हूं. मैं काफी रोमांटिक हूं, लेकिन एक्सप्रेसिव नहीं हूं. मुझे शादी और प्यार दोनों में विश्वास है. सच कहूं तो मैंने थोड़ा वक्त लिया. मैं किसी ऐसे को हां कहना चाहती थी जो हमेशा के लिए मेरा होगा. फिर सोहेल आए और उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि मैं प्यार में और ज्यादा विश्वास करूं.’
सिंबू से ब्रेकअप से यह सबक लिया
हंसिका मोटवानी ने आगे बताया कि उन्होंने अतीत में रहे अपने रिलेशनशिप से क्या सबक लिया. हंसिका ने कहा कि हर रिश्ते की एक नई शुरुआत होती है और इसका फलने-फूलने का अपना एक तरीका होता है. हंसिका ने कहा कि उनका पिछला रिश्ता अलग था और अब खत्म हो गया है. अब वह सोहेल के साथ हैं. उनका यह रिश्ता काफी अलग है और इसका आगे बढ़ने का अपना तरीका है.
सिंबू ने हंसिका पर लगाया था धोखा देने का आरोप
वहीं बीते दिनों सिंबू ने एक इंटरव्यू में हंसिका मोटवानी से हुए ब्रेकअप के बारे में बात की थी और कहा था कि जब वह स्ट्रगल कर रहे थे तो हंसिका ने उन्हें धोखा दिया था. इस वजह से वह बुरी तरह टूट गए थे. सिंबू के मुताबिक, उनके रिश्ते की बहुत चर्चा थी. हर कोई उनके बारे में जानता था. रिश्ता लोगों की नज़रों में था और यह बहुचर्चित मामलों में से एक था. सिंबू, हंसिका से शादी करने की भी प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन सबकुछ बिखर गया. पर ब्रेकअप की असल वजह अभी एक रहस्य है.
