’10 साल लग गए…’ हर्षवर्धन राणे का सपना हुआ पूरा, शोर-शराबे से दूर खरीदें आशियाने

Mumbai , 27 नवंबर . सपनों की नगरी Mumbai हर साल हजारों लोगों को अपनी ओर खींचती है. बहुत से लोग इस शहर में उम्मीद लेकर आते हैं कि उन्हें काम, पहचान और स्थिरता मिले. लेकिन, कुछ लोग ही इस शहर में उस मुकाम को हासिल कर पाते हैं, जिसका सपना हर कोई देखता है. Actor हर्षवर्धन राणे भी उन्हीं लोगों में से हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत से Mumbai में अपनी जगह बनाई है.

उनकी कहानी बताती है कि सफलता के लिए समय, धैर्य और लगन बेहद जरूरी होते हैं.

हर्षवर्धन राणे ने अपने अभिनय करियर में जबरदस्त सफलता पाई है. उनकी फिल्में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं, बल्कि दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री में भी चर्चा का विषय बनी हैं.

इस सफलता का जश्न उन्होंने अपने तरीके से मनाया है. Actor ने Mumbai के मड द्वीप इलाके में दो आलीशान फ्लैट खरीदे हैं. यह इलाका शहर की भाग-दौड़ और शोर-शराबे से दूर है और हरियाली से घिरा हुआ है.

हर्षवर्धन ने पहले भी कई इंटरव्यू में यहां घर खरीदने की इच्छा जाहिर की थी. अब यहां उनके दो फ्लैट्स हैं.

Thursday को Actor ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक फोटो साझा की, जिसमें वह बायोमेट्रिक प्रक्रिया कराते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह प्रक्रिया उनके नए घर की रजिस्ट्रेशन के लिए थी.

फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ”Mumbai में 10 साल लग गए मुझे इस बायोमेट्रिक काउंटर तक पहुंचने में. यह शहर शानदार है.”

हर्षवर्धन का ये साल काफी जबरदस्त रहा है. इस साल उन्होंने अपनी दो बड़ी फिल्मों से दर्शकों की सराहना हासिल की. पहली उनकी पुरानी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ का री-रिलीज है, जिसने दर्शकों के बीच फिर से धूम मचाई. दूसरी उनकी नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ है, जो हाल ही में बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही. इस फिल्म में उनके साथ पंजाबी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा नजर आई थीं.

पीके/एबीएम