कांवड़ यात्रा के दौरान किसी को टारगेट करना गलत : कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल

जयपुर, 21 जुलाई . श्रावण मास के पहले दिन 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांवड़ मार्ग पर होटल और ढाबों के मालिकों को नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद विवाद छिड़ गया है. इस पर कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा कि कांवड़ एक धार्मिक यात्रा है. आस्था के अनुसार लोग श्रावण मास में कांवड़ यात्रा में शामिल होते हैं. कांवड़ियों की आस्था का पूरा ध्यान रखना चाहिए, लेकिन होटल, ढाबा और दुकानदारों के व्यापार का भी ध्यान रखना जरूरी है. कांवड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन इसके लिए किसी को टारगेट करना सही नहीं है.

उम्मेदाराम बेनीवाल ने आगे कहा कि किसी के ऊपर आदेश थोपना गलत है. जिसकी जो आस्था है, उसको उस हिसाब से रहने देना चाहिए. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल के पिछले दस साल बेहद निराशाजनक रहे हैं. जनता ने जिस उम्मीद से भाजपा को चुना था, वह उस पर खरी नहीं उतरी.

उन्होंने कहा कि भाजपा की दमनकारी किसान विरोधी नीति, एससी-एसटी विरोधी नीति, बढ़ती हुई महंगाई, अमीरी-गरीबी का भेदभाव, इन सबके चलते जनता ने उनको नकार दिया. यही वजह रही कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत हासिल नहीं हुआ.

उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस को मजबूत किया. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी समेत इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दलों ने बहुत मेहनत की. हमारी योजनाओं में थोड़ी बहुत कमी रह गई, अन्यथा इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार जरूर बनती.

बता दें कि उम्मेदाराम बेनीवाल राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद हैं. उन्होंने इस साल लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी को हराया था.

एसएम/एएस