आपको अलविदा कहना बहुत दुखद है…सतीश शाह के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर

Mumbai , 25 अक्टूबर . मशहूर हास्य Actor सतीश शाह का Saturday को निधन हो गया है. इस दुखद खबर की जानकारी सुन Bollywood और टेलीविजन जगत में शोक की लहर छा गई है.

सतीश शाह ने साराभाई वर्सेज साराभाई, ये जो है जिंदगी, और मैंने प्यार किया जैसी फिल्मों और टीवी शो में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को हंसाया और मनोरंजन किया. उनकी अनोखी कॉमिक टाइमिंग और किरदारों में जान डालने की कला ने उन्हें हर उम्र के दर्शकों का चहेता बनाया.

Actress रकुल प्रीत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर Actor सतीश शाह की तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “आपकी हंसी ने मेरा बचपन खुशहाल बनाया. आपको अलविदा कहना बहुत दुखद है. आपकी दी हुई खुशियों के लिए धन्यवाद, सतीश सर. आपकी आत्मा को शांति मिले.”

मशहूर निर्देशक फराह खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में लिखा, “प्रिय सतीश, आपको शांति मिले. आपको जानकर और आपके साथ काम करके बहुत खुशी हुई. रोज मुझे मीम्स और जोक्स भेजना याद आएगा. आप बहुत याद आएंगे.”

टेलीविजन Actress आरती सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर Actor को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले.”

Actress शिल्पा शिरोडकर ने भी दुख जताते हुए कहा, “इस मुश्किल समय में उनके परिवार और दोस्तों को ताकत मिले. ओम शांति.”

Actor सलीम जैदी ने इंस्टाग्राम पर Actor की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “आखिरी मुलाकात थी, ये नहीं पता था. आपकी आत्मा को शांति मिले सतीश सर.”

निर्देशक-निर्माता करण जौहर और Actress दीपिका चिखलिया ने भी इंस्टाग्राम पर सतीश शाह की तस्वीर साझा कर “ओम शांति” लिखकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

Actor राजेश कुमार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा, “ये मेरे लिए सबसे कठिन समय है. मैं अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा कि सतीश जी अब हमारे बीच नहीं हैं. बस इतना कह सकता हूं कि ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपना पिता खो दिया हो. एक ऐसे इंसान जिनमें जीवन और हंसी दोनों भरे थे. हर चीज को चुनौती देते हुए उन्होंने अपना नाम बनाया और एक Actor के रूप में अपनी छाप छोड़ी. ये इंडस्ट्री और हमारे के लिए बहुत बड़ी क्षति है. आइए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें और उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें.”

सतीश शाह के निधन से भारतीय मनोरंजन जगत ने एक अनमोल रत्न खो दिया है. उनके प्रशंसक और सह कलाकार social media पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

एनएस/वीसी