चुनाव में बिटक्वाइन की भूमिका का समाधान बेहद जरूरी : राजीव रंजन प्रसाद

नई दिल्ली, 20 नवंबर . जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बुधवार को से खास बातचीत की. उन्होंने बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव, महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की नेता सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले द्वारा चुनाव में बिटक्वाइन घोटाले के पैसे के प्रयोग पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) काफी सकारात्मक है. इस पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया कि “बिहार के करिश्माई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में” एनडीए चारों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगा. उन्होंने एकतरफा जीत का दावा करते हुए कहा कि आगामी 2025 विधानसभा चुनाव के लिए यह एक सकारात्मक शुरुआत होने वाली है. निश्चित रूप से उपचुनाव की चारों सीटें और आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतेंगे.

देश के दो चुनावी राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में हुए मतदान को लेकर उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में ‘महायुति’ और झारखंड में ‘एनडीए’ की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, “अगर झारखंड के दोनों चरणों के मतदान को देखा जाए, पहले चरण में भी हमें अच्छी कामयाबी मिलती दिखाई दी थी. दूसरे चरण में भी मतदान के माहौल को देखें तो हमें शानदार बढ़त मिलती दिख रही है.

महाराष्ट्र चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वहां पर शुरुआत से ही लड़ाई एकतरफा थी. ‘महा विकास अघाड़ी’ के नेताओं में जो विश्वास का संकट है, वह उनके कार्यकर्ताओं तक पहुंचा. इस विश्वास के संकट ने गठबंधन के तीनों दलों के प्रत्याशियों को नुकसान पहुंचाया है.

एनसीपी (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले का ऑडियो क्लिप सामने आने के सवाल पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि यह 2,500 करोड़ रुपये से ऊपर का मामला है. धन के प्रबंधन को लेकर बिटक्वाइन की भूमिका को चुनाव में जिस तरीके से लाने का काम किया गया है, अगर इसका तार्किक समाधान नहीं ढूंढा गया तो आने वाले समय में यह खेल और बड़ा हो सकता है.

उन्होंने कहा कि इसका समाधान बहुत आवश्यक है और जो लोग भी इस बिटक्वाइन कांड के पीछे हैं, उनको दंड जरूर मिलना चाहिए और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए.

एससीएच/एकेजे