‘उनकी पार्टी है, वे प्रत्याशी उतारेंगे’, सपा के प्रत्याशी उतारने पर बोले संजय निषाद

वाराणसी, 10 अक्टूबर . निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने की समाजवादी पार्टी की घोषणा पर गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी है, तो वे प्रत्याशी उतार सकते हैं.

संजय निषाद ने कहा, “कोई बात नहीं, उतारने दीजिए, कुछ दिन बाद हम भी प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे. हम लोग इस संबंध में बैठक करेंगे, जिसमें आगे क्या कदम उठाने हैं, उस पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श करेंगे.”

संजय निषाद ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर भी प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की जीत है, जिन्होंने धरातल पर पार्टी को मजबूत करने का काम किया और भाजपा सरकार की उपलब्धियों को आम जनता के बीच पहुंचाया.

उन्होंने कहा, “संविधान विरोधी, संविधान का मजाक बनाने वाले, संविधान के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों की हार हुई है.”

कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाने पर संजय निषाद ने कहा, “वे लोग तो सवाल उठाते ही रहेंगे. पहले ईवीएम पर सवाल उठाते थे. अब चुनाव आयोग पहुंच गए हैं. मैं तो कहूंगा कि जहां से इनके उम्मीदवार जीते हैं, वहां से इस्तीफा दे दें, अगर इतनी ही दिक्कत हो रही है. कांग्रेस की यह आदत हो चुकी है कि वह जहां भी चुनाव हारती है, वहां पर सवाल उठाने लग जाती है.

उन्होंने कहा, “निश्चित तौर पर हम सभी 10 सीटों पर जीत का परचम लहराएंगे. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं. धरातल पर हम लोग पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी जीतेंगे. हमने पूरी तैयारी कर ली है.”

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में कुछ दिन में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है. इस संबंध में बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर बैठक भी हुई थी. नौ सीटों पर 27 प्रत्याशियों के नामों का पैनल बनाकर दिल्ली भेज दिया गया है. जल्द ही इस पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी.

एसएचके/एकेजे