Sunday , 24 September 2023

‘भाजपा को आप के विकास कार्यों का श्रेय लेते देख हैरानी होती है’

नई दिल्ली, 28 अगस्त . आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को कहा कि यह देखकर हैरानी होती है कि भाजपा आप सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का श्रेय लेती है.

आप ने कहा कि पीडब्‍ल्‍यूडी की सड़कों पर सारा पैसा दिल्ली सरकार के पीडब्‍ल्‍यूडी द्वारा खर्च किया जाता है, और एमसीडी की सड़कों पर सारा पैसा एमसीडी द्वारा खर्च किया जाता है.

आप ने कहा, “केंद्र सरकार ने केवल एनडीएमसी और एनएचएआई सड़कों पर पैसा खर्च किया है. इस स्तर की राजनीति से देश को मदद नहीं मिलने वाली है. हम जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले हैं, जहां भारत होगा, लेकिन बीजेपी को केवल गंदी राजनीति करने की परवाह है.”

एसजीके

Check Also

सुकमा में दिन में डरने वाले अब रात में भी मोटर साइकिल से यात्रा करने लगे : भूपेश बघेल

सुकमा, 24 सितंबर . छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके को धुर नक्सली इलाके के तौर पर …