![]()
Patna, 25 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP MP विवेक ठाकुर ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार मुक्त बिहार के दावे पर जोरदार पलटवार किया है.
ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि यह वाल्मीकि का युग नहीं है कि कोई अचानक साधु बन जाए. तेजस्वी के बयानों पर बिहार की जनता को विश्वास नहीं है.
हाल ही में तेजस्वी यादव ने कहा था कि हम टूटी-फूटी और झूठी बातें नहीं करते. जो कहेंगे, वो करेंगे. अगर तेजस्वी यादव Chief Minister बने, तो बिहार के लोग भी Chief Minister बनेंगे. हम अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाएंगे.
इस बयान का जवाब देते हुए विवेक ठाकुर ने राजद और लालू यादव के परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह तो कुछ समय पहले नीतीश कुमार के साथ Government में थे, लेकिन यह सर्वविदित है कि Chief Minister नीतीश कुमार हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ दृढ़ता से खड़े रहे हैं. बिहार अब ऐसे जाल में नहीं फंसेगा.
राजद नेताओं के हालिया बयानों पर तंज कसते हुए ठाकुर ने कहा कि लालू यादव के परिवार के बयानों में हम पढ़ते हैं कि वे बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. यह दावा पूरी तरह बेतुका है. यह वाल्मीकि का युग नहीं है कि कोई अचानक साधु बन जाए.
उन्होंने कहा कि ऐसी बातें सुनकर बिहार की जनता हंस रही है. राज्य की जनता अब भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती से खड़ी है और ऐसे दावों पर विश्वास नहीं करेगी.
एक social media पोस्ट के माध्यम से BJP MP ने दावा किया है कि 14 नवंबर को बिहार में एक बार फिर से एनडीए की Government लौट रही है. उन्होंने लिखा कि बिहार में एनडीए एकजुट है और बिहार की जनता भी पूरी तैयारी के साथ वोटिंग का इंतजार कर रही है.
उन्होंने लिखा कि बिहार विकास के दृढ़ संकल्प के साथ तैयार है. बिहार में फिर से एनडीए Government बनने के बाद नई रफ्तार से बढ़ेगा बिहार.
–
डीकेएम/एएस